पीजी सेकंड सेमेस्टर के परिणाम में त्रुटि:पीजी के आधा दर्जन विषयों में स्टूडेंट्स फेल, विवि में हंगामा

pg second semester

पीजी सेकंड सेमेस्टर के परिणाम में त्रुटि:पीजी के आधा दर्जन विषयों में स्टूडेंट्स फेल, विवि में हंगामा

pg second semester

प्रति कुलपति से मुलाकात कर समस्या बताते स्टूडेंट्स।

पहले टीडीसी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी और पेंडिंग। अब सेकंड सेमेस्टर के जारी परिणाम में त्रुटि। एक दिन पहले जारी हुए पीजी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विवि में जमकर हंगामा किया। परीक्षा विभाग से लेकर नियंत्रक कार्यालय तक में जमकर हो-हल्ला किया। कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी की। छात्र-छात्राओं का कहना है कि आधा दर्जन विषयों में उन्हें फेल किया गया है। जबकि उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए थे। आरडीएस कॉलेज की स्टूडेंट्स आकांक्षा, रितु, पुतुल ने कहा कि विवि की ओर से उन्हें जानबूझकर फेल किया गया है।

सभी छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय में फेल होने की बात कही है। कई छात्रों ने बताया कि जब सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ, तब उन्हें फर्स्ट सेमेस्टर में फेल होने की बात बताई गई है। स्टूडेंट्स ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट की गड़बड़ी को दूर कर परिणाम जारी नहीं हुआ तो फिर आंदोलन होगा। उल्लेखनीय है कि टीडीसी पार्ट टू के परीक्षा परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स ने पिछले सप्ताह हंगामा किया था।

आश्वासन… दर्जनभर कॉपियों की जांच कर विशेषज्ञ देंगे रिपोर्ट
छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से प्रोवीसी प्रो. रवींद्र कुमार से मुलाकात की और कहा कि कॉपियों की जांच दोबारा कराई जाए। इसके लिए स्टूडेंट्स ने आवेदन भी दिया है। इस पर प्रोवीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि विशेषज्ञों की देखरेख में दर्जन भर कॉपियों की जांच कराई जाएगी। अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलेगी तो सभी कॉपियों की जांच प्रधान परीक्षक करेंगे।

इसके बाद स्टूडेंट्स माने। उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्याओं से कुलपति को अवगत कराने की बात कही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि अगर तकनीकी कारण से कोई गड़बड़ी हुई है तो इसमें सुधार किया जाएगा।

 

Leave a Reply