बैरिया बस स्टैंड को कुछ दिनों के लिए खबरा और बखरी में अलग-अलग जगह पर चला जाएगा

Muzaffarpurs-Bairiya-bus-stand-open now

Muzaffarpur’s big change in Bairiya bus stand

divided into two parts.

The exercise to completely shift Imli chatti Bus Stand in Muzaffarpur, Bihar has intensified.

Muzaffarpur comes under Smart City, Integrated Bus Stand is to be built under Smart City and that’s why Bairia Bus Stand will be temporarily shifted to Khabra and Bakri for 2 years. That when the operation from these two bus stands has intensified.

According to the information received, it was told that apart from the capital Patna, the bus going towards Samastipur and Motihari Bettiah will open from Khabra.

On the other hand, if you want to go from Sitamarhi to Darbhanga, Madhubani, Kishanganj, Purnia, you will have to take it from the bus stand in Bakri.

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी में एक इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल का निर्माण होना है जो बैरिया बस स्टैंड पर बनेगा. नया बस स्टैंड में बनेगा इसलिए बैरिया बस स्टैंड को कुछ दिनों के लिए खबरा और बखरी में अलग-अलग जगह पर चला जाएगा. इस नई व्यवस्था में पटना समस्तीपुर मोतिहारी बेतिया की तरफ जाने वाली बसें खबरा में मिलेगी जबकि दरभंगा मधुबनी पूर्णिया किशनगंज सीतामढ़ी शिवहर आदि जगहों पर जाने वाली बसों के लिए बखरी में अस्थाई रूप से बस स्टैंड बनाया जाएगा.

जिला परिवहन अधिकारी बस स्टैंड को शिफ्ट करने की तैयारी में जुट गए हैं. अपने प्रस्ताव में उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा था कि लगभग 1500 बस बैरिया स्टैंड से अन्य जगहों के लिए खुलती है. ऐसे में बस स्टैंड के रहते इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल बनाने का काम संभव नहीं है. खबरा में प्रस्तावित जगह बिजली विभाग वन सुरक्षा विभाग की जमीन पर हो सकता है. बेरिया में इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल के निर्माण पर 200 करोड़ की का खर्च आएगा. टेंडर प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है.

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी निर्माण पूरा होने तक मुजफ्फरपुर की जनता को अभी और परेशानियों से गुजरना होगा. अभी तो शहर के अंदर बन रहे कल्याणी मोतीझील सरैयागंज कंपनी बाग के नालों निर्माण की वजह से ही परेशान है. आने वाले दिनों में अब बस स्टैंड के निर्माण को लेकर भी अगले 2 सालों तक तो परेशानी झेलेंगे.

Leave a Reply