कुछ जगह दिखाई मेहरबानी:पानी टंकी से मिठनपुरा चौक तक सख्ती से हटा अतिक्रमण

pani tanki

कुछ जगह दिखाई मेहरबानी:पानी टंकी से मिठनपुरा चौक तक सख्ती से हटा अतिक्रमण

pani tanki

नगर निगम की टीम ने साेमवार फिर पुलिस के साथ पानी टंकी चाैक से मिठनपुरा व बेला की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया। इस दाैरान कई अतिक्रमणकारी निगम के अधिकारियाें के समक्ष अपना परिचय देकर दबाव बनाने की काेशिश की। इस बीच निगम टीम ने एमडीडीएम काॅलेज के सामने कई अतिक्रमणकारियाें पर मेहरबानी भी दिखाई। सड़क पर शेड रहने के बाद भी नहीं हटाया। कई स्थानाें पर अतिक्रमण हटाने के दाैरान टीम काे विराेध का सामना करना पड़ा।

अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही पुलिस व नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ पानी टंकी चाैक पर पहुंची, वैसे ही अफरा-तफरी का माहाैल हाे गया। दुकानदार बाहर रखा सामान उठाकर अंदर रखने लगे। इस बीच जेसीबी से सरकारी जमीन पर बनाए प्लास्टिक व लाेहे के शेड काे ध्वस्त किया गया।

बेला रोड में भी कुछ दूर तक हटाया गया अतिक्रमण
अभियान काे आगे बढ़ाते हुए निगम की टीम जुब्बा सहनी पार्क के आसपास अवैध दुकान व अतिक्रमण काे ध्वस्त कर एमडीडीएम काॅलेज के समीप पहुंची और अतिक्रमण हटाया। फिर, मिठनपुरा राेड के दाेनाें किनारे से अतिक्रमण हटाते हुए टीम मिठनपुरा चाैक पर पहुंची। यहां चाैक के चाराें और करीब तीन दर्जन से अधिक फल, सब्जी व अन्य दुकानाें काे सड़क से हटाया। इस दाैरान बड़ी संख्या में लाेग जुट गए। बेला राेड में भी करीब दाे साै मीटर तक अतिक्रमण हटाया गया।

Leave a Reply