News18 Bihar Coverage on cataracts operation in Muzaffarpur eye Hospital

CATARACT MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 लोगों की आंखें निकालनी पड़ी

मुजफ्फरपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मोतियाबिंद के ईलाज के लिए 65 गरीब लोगों का सर्जरी हुआ था। 2 दिन बाद 26 लोगों के आंखों में इंफेक्शन हो गया। इंफेक्शन होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया और फिर आनन फानन में बुलाकर कुल 9 लोगों का आंख निकाल दिया गया | हो सकता है की अन्य लोगों का भी आंख निकालना पड़े। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आंखों में इंफेक्शन होने का एक ही स्पष्ट वजह हो सकता है की सजर्री में उपयुक्त मेडिकल इंस्ट्रूमेंट इंफेक्टेड रहा होगा। मुज़फ्फरपुर प्रशासन ने जांच टीम गठित कर मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया है |

मुजफ्फरपुर के दो दर्जन से अधिक गरीब लोगों के आंखों का क्या ?  गरीब के आंखों की कोई कीमत नहीं ? ये कैसा ईलाज था की आंख निकाल दिया ?

Leave a Reply