पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित

Election

जिले में पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को वार्डवार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही मतदाता सूची पर लोगों से दावा आपत्ति लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दावा आपत्ति लेने की प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

जिले की सभी पंचायतों के लिए वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। चुनाव आयोग ने इसके लिए पहले ही आदेश जारी किए थे। इसके अनुसार विधानसभा की मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन कर प्रकाशन किया गया है। मतदाता सूची के प्रारूप को सभी पंचायत भवनों के अलावा प्रखंड व जिला पंचायती राज कार्यालय में प्रदर्शित किया गया है। बुधवार से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

Leave a Reply