नाला निर्माण में देरी काे लेकर समीक्षा:एमडी के नाराजगी जताने के बाद टावर के निकट नाला निर्माण में आई तेजी मुजफ्फरपुर2 दिन पहले

nala construction

नाला निर्माण में देरी काे लेकर समीक्षा:एमडी के नाराजगी जताने के बाद टावर के निकट नाला निर्माण में आई तेजी
मुजफ्फरपुर2 दिन पहले

nala construction

नाला निर्माण में देरी काे लेकर समीक्षा के दाैरान स्मार्ट सिटी के एमडी की नाराजगी के बाद सरैयागंज टावर से छाेटी सरैयागंज में ड्रेनेज बनाने में तेजी आई है। रविवार काे छाेटी सरैयागंज में तकरीबन 10 फीट सड़क की बैरिकेडिंग कर नाला का निर्माण शुरू किया गया। टाउन थाना से छाेटी सरैयागंज हाेते हुए सरैयागंज टावर तक आधा किलाे मीटर नाला भी पिछले 9 माह पूरा नहीं हाे सका है। रविवार हाेने के बावजूद तकरीबन 10 फीट नाला बनाने के लिए सड़क बंद करने की वजह से सरैयागंज टावर से लेकर छाेटी सरैयागंज नवयुवक समिति ट्रस्ट तक ट्रैफिक का काफी दबाव बना रहा।

सरैयागंज टावर निवासी डाॅ. विकाश शर्मा की शिकायत है कि पिछले कई माह से नाला बनाने का काम स्मार्ट सिटी से चल रहा है। लेकिन इसकी माॅनिटरिंग नहीं हाे रही है। काराेबारी राजीव सत्यम ने आक्राेश जताते हुए कहते है कि जब भी लगन व त्याेहार का समय आता है। नाला बनाने में तेजी आती है। स्मार्ट सिटी का यह किस तरह का काम है, जाे 200 मीटर नाला 6 माह से बन रहा है। प्रशासन काे इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Leave a Reply