साहेबगंज नगर परिषद चुनाव:प्रत्याशियों का प्रचार और जनसंपर्क जोरों पर

nagar parishad

साहेबगंज नगर परिषद चुनाव:प्रत्याशियों का प्रचार और जनसंपर्क जोरों पर

nagar parishad

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण के तहत साहेबगंज नगर परिषद में 18 दिसंबर को मतदान होना है। जिसको लेकर साहेबगंज नगर क्षेत्र में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जन संपर्क के माध्यम से चुनाव चिन्ह के पर्चे को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर, गली गली जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। चुनावी वादों के साथ एक बार मौका देने का आग्रह कर रहे हैं।

सुबह से रात दस बजे तक ध्वनि वितरक यंत्र के माध्यम से प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार वाहन धूम रहे हैं। शाम के वक्त चौक-चौराहों पर लाउड स्पीकर के तेज आवाज से चौक पर रुकना मुश्किल हो जा रहा है। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है।प्रचार का शोर और बढ़ते जा रहा है। एक प्रत्याशी के समर्थक ने अपनी सिर के बाल की कटिंग चुनाव चिन्ह के अनुसार करवा लिया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है।

नगर पंचायत से उत्क्रमित होकर नगर परिषद हो जाने से वार्डो की संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गई है। दो माह तक चुनाव के स्थगन के बाद एकाएक चुनाव की तिथि की घोषणा कर दिए जाने से प्रत्याशी, बैचेन हैं। प्रचार करने का मौका सिर्फ 16 दिसंबर तक ही है। प्रचार के लिए मात्र चार दिन ही बचे हैं। प्रत्याशी, समूह बनाकर टोले माेहल्ले में वोट मांगने जा रहे हैं। वहीं सभापति और उप सभापति पद के लिए जातीय गोलबंदी के लिए गुप्त बैठकों का दौर भी जारी है।

नगर परिषद में प्रताप पट्टी, नवानगर निजामत, रामपुर असली, बैद्यनाथपुर पंचायत और गुलाब पट्टी एवं हलिमपुर पंचायत का कुछ भाग के मिल जाने से सभी क्षेत्र से चुनाव में प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुछ ही प्रत्याशी का अभी पूरे क्षेत्र में चर्चा है। नहीं तो कई सभापति और उप सभापति के प्रत्याशी गांव और जात विशेष में सिमटते नजर आ रहे हैं।

 

Leave a Reply