Muzaffarpur राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना (आरजीएसए) : राशि खर्च करने में कई जिले उदासीन
बिहार न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना (आरजीएसए) के तहत पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु आवंटित राशि का उपयोग करने में जिले उदासीन हैं. वहीं 15वीं आयोग की अनुशंसा के आलोक में भारत सरकार प्राप्त अनुदान की राशि को खर्च करने में भी कई जिले फिसड्डी हैं. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जब इन दोनों मामलों की जिलावार समीक्षा की तो तथ्य सामने आए. संबंधित जिलों की सुस्ती छोड़ राशि के उपयोग का निर्देश दिया गया है.
दक्षिणी बिहार के जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि आरजीएसए के तहत पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु आवंटित राशि के विरुद्ध गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, पटना, भोजपुर एवं बक्सर जिलों में पैसा न्यूनतम खर्च किया गया है. स्थिति संतोषजनक नहीं है. प्रधान सचिव ने इन सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी को शीघ्र कार्य में प्रगति करने का निर्देश दिया है. वहीं, बात 15वीं आयोग से मिली अनुदान की राशि के विरुद्ध खर्च की स्थिति की भी समीक्षा की गई. पाया गया कि पटना, जमुई, अरवल, शेखपुरा, भागलपुर, नवादा, भोजपुर, बक्सर जिलों द्वारा मामूली राशि व्यय की गई है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विभाग ने राशि शीघ्र खर्च करने का टास्क सौंपा है.