महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए पहल:मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने को आज से विशेष कैंप

vote

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए पहल:मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने को आज से विशेष कैंप

vote

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए आज से दाे दिनाें तक मतदान केंद्राें पर विशेष कैंप का आयोजन हाेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश कुमार साहू ने मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार का निर्देश दिया है। इसके आलाेक में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों काे अपने क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए तीन एवं चार दिसंबर काे सभी मतदान केंद्राें पर विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभावार महिला मतदाताओं का प्रत्येक 1000 मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या बताते हुए इसमें वृद्धि के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने काे कहा है। उ इसके लिए दाेनाें दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ पर्याप्त संख्या में फार्म छह के साथ उपस्थित रहने काे कहा है।

विधानसभावार 1000 पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या

  • गायघाट-894
  • औराई- 879
  • मीनापुर- 888
  • बाेचहां- 894
  • सकरा- 895
  • कुढ़नी- 891
  • मुजफ्फरपुर- 898
  • कांटी- 887
  • बरुराज- 875
  • पारू- 873
  • साहेबगंज- 869।

Leave a Reply