मुज्जफरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा

illegal

मुज्जफरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा

हार के मुज्जफरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां देर शाम निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना टीम ने जिला उद्योग केंद्र बेला से उद्योग विस्तार पदाधिकारी को ₹20000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है.

मुज्जफरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा

Muzaffarpur: बिहार के मुज्जफरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां देर शाम निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना टीम ने जिला उद्योग केंद्र बेला से उद्योग विस्तार पदाधिकारी को ₹20000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है. गिरफ्तार होने के बाद अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, सूचक के द्वारा की गई एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. अब न्यायालय के समक्ष में प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, आरोपी जिला के उद्योग विभाग के उद्योग विस्तार के अधिकारी है.  गौरतलब है कि अधिकारी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सूचक से दूसरी क़िस्त का भुगतान करने के नाम पर घूस ले रहा था, जिसे देर शाम निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय कुमार पांडेय की टीम ने पकड़ा है. निगरानी विभाग के डीएसपी ने इस मामले की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10,00000 रुपए देने की जो योजना है, उसके तहत पहली किस्त दे दी गई थी दूसरी किस्त के एवज में घूस मांगी जा रही थी. जिसका पहले सत्यापन किया गया था, जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथ ₹20000 घूस लेते पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश कुमार है और वो जहानाबाद जिला के घोसी का निवासी हैं .

Leave a Reply