बिहार में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा,भड़के लोगों ने मचाया हंगामा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को बिहार के चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि नगर थाना से लगभग 200 मीटर दूर मौजूद चरखा पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति लगी हुई थी. किन्तु उनकी मूर्ति एवं चरखे को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की तहरीर पुलिस को दी गई. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय व्यक्तियों में आक्रोश है.
डीएम-एसपी पहुंचे
● चरखा पार्क के पास डेढ़ वर्ष पूर्व लगी थी आदमकद प्रतिमा
● डीएम ने कहा, प्रतिमा तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम व एसपी ने लिया जाएगा, पार्क में पुन: स्थापित होगी प्रतिमा
सीसीटीवी लगाने, नाइट गार्ड व लाइटिंग की व्यवस्था का निर्देश
इसके साथ ही सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों के दुस्साहस की तहरीर स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई तो हंगामा मच गया. मोतिहारी के कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ. कुमार आशीष तथा SDM मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मामले की तहकीकात कर अपराधियों को जल्द अरेस्ट करने के आदेश दिए.
वहीं, महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने के पश्चात् स्थानीय लोगों मे बहुत आक्रोश है. उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत कतई सहन नहीं की जाएगी. साथी व्यक्तियों ने ऐसा करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने इस केस में छापेमारी आरम्भ कर दी है. इसके साथ ही कुछ अपराधियों को चिह्नित किया गया है. पुलिस का कहना है कि जिसने भी ये कृत्य किया है, उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने चरखा पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति लगवाई थी.
असमाजिक तत्वों की हुई पहचान: सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि प्रतिमा तोड़ने वालों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि रविवार की रात कुछ नशेड़ियों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया। एक चाय दुकानदान ने नशेड़ियों को देखा है।