बिहार के मुजफ्फरपुर में गोमांस के शक में टेंपो जलाया, ड्राइवर की पिटाई भी की गई

gomash temp muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर में बजरंग दल पिछले दो दिन से काफी चर्चा में है.

 बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बजरंग दल (Bajrang Dal)

द्वारा भगवानपुर चौक पर मारपीट की गई है. पुलिस (Police) ने इस मामले में अब जांच कर रही है.

क्या है मामला
बिहार के मुजफ्फरपुर में बजरंग दल अपनी खुराफात को लगातार बढ़ाते जा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर मणिभूषण ने बजरंग दल से जुड़े मामले पर जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि, “शहर के भगवानपुर चौक पर बजरंग दल के सदस्यों ने पहले ट्रैफिक जाम किया. जाम कर रहे कुछ लड़कों का दावा था कि वे बजरंग दल के हैं. उन्होंने एक ड्राइवर पर अवैध बीफ ले जाने का आरोप लगाते हुए एक टेंपो में तोड़फोड़ की है. पुलिस इम मामले में आगे की जांच कर रही है.”

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ता दें कि कल वैलेंटाइन डे भी बजरंग दल के लोगों ने एक रेस्टोरेंट में मारपीट की थी. दल के लोगों ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे कुछ युवत-युवतियों को घेरकर मारपीट की थी. ये मामला जिले के मिठनपुरा इलाके के एक होटल मालिक ने दर्ज कराया था. होटल मैनेजर ने तब कहा था कि फुड कोर्ट में कुछ लोग बैठे हुए थे. तभी बाहर से आए कुछ लोगों ने पहले ग्राहकों को डिस्टर्ब किया और फिर मारपीट की. होटल मैनेजर का दावा था कि बाहर से आए कुछ लोग बजरंग दल के थे.

सदर थाना के भगवानपुर चौक पर मंगलवार सुबह एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे ऑटो को पकड़ा। चालक ने कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ऑटो को पलटकर आग के हवाले कर दिया। सड़क जाम कर बवाल किया। सूचना पर प्रभारी थानेदार मणिभूषण कुमार और दारोगा जैनेंद्र झा पहुंचे। चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पूरा घटनाक्रम सुबह साढ़े सात से सुबह नौ बजे तक चला।

आनन-फानन में ऑटो में लगी आग बुझाई गई। आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए ऑटो चालक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के नौशाद के रूप में हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह जूरनछपरा से प्रतिबंधित मांस लेकर मड़वन जा रहा था। इसके लिए उसे मोटी रकम देने का लालच दिया गया था। उसने प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वालों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। प्रभारी थानेदार मणिभूषण ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित मांस जब्त कर लिया गया है। देर शाम तक एफआईआर नहीं हो सकी थी। बवाल की वजह से चौतरफा यातायात प्रभावित हो गया।

पांच किमी तक खदेड़कर पकड़ा

संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाइक से पीछा कर पताही से आगे ऑटो समेत चालक को दबोच लिया। भगवानपुर चौक ले लाए। वहां बवाल काटा और प्रदर्शन किया। पीछा करने में तीन कार्यकर्ता दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए। बाइक असंतुलित होकर पलट गई थी।

दो के फरार होने की आशंका

कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऑटो पर मुख्य तस्कर, चालक समेत तीन लोग सवार थे, लेकिन दो लोग रास्ते में ही कूदकर भाग निकले। ऑटो पकड़कर पुलिस के हवाले करने लाए थे। उपद्रवियों ने ऑटो में आग लगा दी।

Leave a Reply