इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता:57, 86 व 97 किग्रा भार वर्ग में एलएस कॉलेज का दबदबा
बीआरए बिहार विवि के अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में हुआ। विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ. अजीत कुमार सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षक विजय प्रताप सिंह, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार सिंह, एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेंद्र प्रसाद, रामदयालु सिंह कॉलेज के खेल निदेशक रविशंकर कुमार, चयन समिति सदस्य प्रो. ओंकेश्वर कुमार एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने किया।
मंच संचालन अभिषेक सोनू ने किया। प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, मोतिहारी, बेतिया एवं सीतामढ़ी जिले के 8 कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. सपना, रागिनी ठाकुर, विनय कुमार, अजिताभ, रितुराज, संजय कुमार, ऋषि, रवि कुमार, मीना देवी, विजय मल्लिक समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष संजीव नंदन सहाय, सचिव डॉ. शशि रंजन प्रसाद सिन्हा एवं संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्यों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी।
57 किग्रा भार वर्ग में बिट्टू कुमार, 61 में राहुल कुमार व 65 किग्रा भार में दिलीप विजेता
प्रतियोगिता के परिणाम
57 किग्रा भार वर्ग : विजेता – बिट्टू कुमार (एलएस कॉलेज), उप विजेता – सत्यम कुमार (आरएलएसवाई कॉलेज)
61 किग्रा भार वर्ग : विजेता – राहुल कुमार (एसआरकेजी कॉलेज)
65 किग्रा भार वर्ग : विजेता – दिलीप कुमार (आरडीएस कॉलेज), उप विजेता – गौतम सहनी (एलएस कॉलेज)
70 किग्रा भार वर्ग : विजेता – मन्नु कुमार (एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी), उप विजेता – अंकेश पांडे (तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय)
74 किग्रा भार वर्ग : विजेता – प्रदीप कुमार (टीपी वर्मा कॉलेज), उप विजेता – रौशन कुमार (टीपी वर्मा कॉलेज)
79 किग्रा भार वर्ग : विजेता – रजत कुमार (आरएमएलएस कॉलेज), उप विजेता – प्रशांत कुमार (एसएनएस कॉलेज)
86 किग्रा भार वर्ग : विजेता – आदित्य राज (एलएस कॉलेज), उप विजेता – साहिल कुमार श्रीवास्तव (टीपी वर्मा कॉलेज)
97 किग्रा भार वर्ग : विजेता – सालिफ इस्लाम (एलएस कॉलेज)
130 किग्रा भार वर्ग : विजेता – रोहित राज (एलएनटी कॉलेज)।