मौषम सूबे के सात जिलों में न्यूनतम तापमान गिरा,गया रहा सबसे ठंडा

boy with winter clothes and cold weather

मौषम सूबे के सात जिलों में न्यूनतम तापमान गिरा , गया रहा सबसे ठंडा

 

boy with winter clothes and cold weather

बिहार में अब ठंड का असर धीरे-धीरे तेज होने लगा है. अहले सुबह और रात का पारा अब तेजी से लुढ़कने लगा है. पछुआ हवा ने कनकनी भी बढ़ाई है. लोग रजाइ और कंबल के अंदर ही अब रात में दुबककर सोने लगे हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश का सबसे अधिक ठंड वाला जिला गया रहा. जहां का तापमान 8.2 डिग्री रहा. 10 के नीचे केवल गया का ही न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं कुल सात जिलों के पारे में गिरावट दर्ज की गयी.

गया में सबसे अधिक ठंड

पूरे बिहार में ठंड का असर और अधिक होने के आसार हैं. बात शुक्रवार की करें तो गया सबसे अधिक सर्द रहा. इससे पहले भागलपुर का सबौर सबसे ठंडा क्षेत्र बना था. गया का तापमान 8.2 डिग्री रहा. शुक्रवार सुबह ही पारा यहां दो डिग्री नीचे गिरा.

Leave a Reply