अमित हत्याकांड- सूचना पर झांकने नहीं पहुंची कथैया पुलिस:शराब तस्कर की शह पर पिस्टल और फरसा लहराते थाने के बगल में नाचता रहा विशाल

hatya

अमित हत्याकांड- सूचना पर झांकने नहीं पहुंची कथैया पुलिस:शराब तस्कर की शह पर पिस्टल और फरसा लहराते थाने के बगल में नाचता रहा विशाल

hatya

कथैया थाना से चंद कदम की दूरी पर ठिकहां में अमित की गाेली मार कर हत्या की घटना में कदम-कदम पर कथैया पुलिस की लापरवाही व मनमर्जी सामने अा रही है। बीए के छात्र अमित की हत्या करने पर विशाल चार दिनाें से हाथ धाेकर पड़ा हुआ था। 29 नवंबर काे एक हाथ में पिस्ताैल, दूसरे हाथ में फरसा व कमर में भी पिस्ताैल लेकर विशाल अमित के दरवाजे पर पहुंच नंगा नाच किया। सामने से आम लाेगाें के आने-जाने व वीडियाे बनाने का भी उस पर काेई प्रभाव नहीं पड़ा। तब तीखी बहस के बीच अमित की दादी आ गई।

इससे अमित की उस दिन जान बच गई। गुरुवार की दाेपहर में भी विशाल ने दाेनाें हाथ में पिस्ताैल लहराते अमित की तलाश की, ताे दशहत में डूबे परिजन ने थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस जब तक जांच करती विशाल ठांय-ठांय कर अमित काे गाेली दाग कर थाने पहुंच गया। बहरहाल, अमित की हत्या के पीछे विशाल का करीबी दाेस्त व शराब तस्कर की भी भूमिका सामने अा रही है,जाे पर्दा के पीछे से बड़ा षड्यंत्र किया है।

शराब तस्कर पूरे प्रकरण में पर्दे के पीछे से है
कुढ़नी उप चुनाव की तैयारी की वजह से हत्याराेपी विशाल से पुलिस ठीक से पूछताछ नहीं कर सकी। सुरक्षा की दृष्टिकाेण से विशाल काे कथैया की जगह बरूराज थाने में रखा गया है। दिवाली के समय से विशाल व अमित में तकरार बढ़ी। अमित के दरवाजा पर आकर विशाल बम विस्फाेट किया। इसका विराेध करने से मामला बिगड़ा। इसके पहले भी किसी बात काे लेकर विवाद हुआ था। जिस पर अभी परिजन भी मुंह नहीं खाेल रहे।

करीबी परिजन का भी कहना है कि सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि विशाल के पास इतना आसानी से पहले एक फिर दूसरा पिस्ताैल कैसे आ गया। इसके पीछे उसी गांव के एक शराब तस्कर की भूमिका भी सामने आ रही है, जाे विशाल का दाेस्त बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर पूरे प्रकरण में पर्दे के पीछे से है। इसका भी जल्द खुलासा हाे जाएगा।

शव पहुंचते ही काेहराम, एक काे हिरासत में लेकर पूछताछ
कथैया थाना के ठिकहा बसदेवा गांव में पोस्टमार्टम के बाद मृतक अमित का शव पहुंचते ही परिजनों में काेहराम मच गया। शुक्रवार की शाम में अंतिम संस्कार हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष सीके मंडल ने बताया, प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार विशाल के अलावा तीन अन्य लोग सहित एक पड़ोस की युवती की इस षड्यंत्र में भूमिका सामने आ रही है। वैसे पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच के दायरे को बढ़ाया जाएगा। पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत करने को कहा गया है।

फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। अमित की मां हेमा देवी ने बिलखते हुए बताया, मैं जानती तो जिगर के लाल को घर से नहीं जाने देती। मेरी पुत्री की डोली उठने से पहले मेरे जिगर के इकलौते पुत्र अमित का अर्थी उठवा देलकई हो भगवान। अब हमनी केकरा ला जीबई कहते हुए वह बेहोश हो जाती है।

Leave a Reply