New Junction In Muzaffarpur

In upcoming budget there is a hope for Muzaffarpur, there is a chance for ‘New Muzaffarpur Junction’  in  this upcoming budget because  there may be  a funding for it. The terminal will be ready in next 2 years and there may be 3 new trains departures from Muzaffarpur. There is a hope that the government should pass the desire project because of the new terminals the load on Muzaffarpur Junction is going to less in future.

  • The New Terminal will be ready in next 2 years.
  • Three New Trains Run from Muzaffarpur.

 

The Routes for the new three trains may be:

  1. Muzaffarpur to Mumbai.
  2. Muzaffarpur to Delhi.
  3. Muzaffarpur to South. 

मुजफ्फरपुर को मिल सकता है नया जंक्शन, आगमी बजट में  इस बार लंबित रेल परियोजनाओं को राशि का आवंटन किया जा सकता है, नई मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए  राशि मिलने पर इससे कार्य को गति मिलेगी, टर्मिनल अगले दो सालो में  बन कर तैयार हो जाएगा इसके साथ ही तीन नई  ट्रैन मिल सकती है मुजफ्फरपुर को, तीन नई  ट्रेनों की रूट इस प्रकार से हो सकते है

  1.  मुजफ्फरपुर से मुंबई।
  2.  मुजफ्फरपुर से दिल्ली।
  3. मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत  की तरफ।

इस परियोजना की पूरी होने से मुजफ्फरपुर जंक्शन का भीड़ कम होने की संभावना है.

फिलहाल  रेलवे की तरफ से इन परियोजनाओं का भी जल्द से जल्द शुरू होना भी  अनिवार्य  जिसमे

  1. मुज़्ज़फरपुर से सीतामढ़ी (63 km)
  2.  मुजफ्फरपुर से  कुशेश्वरशथान  (44 km)
  3. हाजीपुर से सुगौली वाया वैशाली (146 km)
  4. छपरा  से मुज़्ज़फरपुर  (84 km)
  5. मोतिहारी से सीतामढ़ी (76 km)
  6. मुजफ्फरपुर से सुगौली रेलखंड (100 km)

इस परियोजना से मुजफ्फरपुर शहर का काया कल्प हो जाएगा क्योकि  परियोजना से मुजफ्फरपुर जंक्शन का विस्तार माड़ीपुर ओवरब्रीज तक हो जाएगा।

न्यू मुज़फ़्फ़रपुर टर्मिनल पर संकट, बजट मे मिला 1 लाख

रेलवे ने अपने ऑफिसयल वेबसाइट पर अपना पिंक बुक किया अपडेट

इस बार के बजट में उत्तर बिहार के कई बड़े रेल प्रोजेक्ट को निराशा हाथ लगी है, कई साल से अटके नई मुज़फ्फरपुर टर्मिनल बनने मे इस बार भी संकट घिर आया है क्योकि इस बार केवल 1 लाख रूपये ही इस परियोजना को मिला है।  पिछले साल भी केवल 1 हजार रुपये ही मिले थे।  कई महत्वपूर्ण रेलखंड को इस वर्ष भी मात्र एक हजार रूपये की राशि दी गयी है जिनमे मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी 63 km  की नई  लाइन मुजफ्फरपुर – छपरा 84 km की नई लाइन शामिल है।  रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी अनुसार जितना बजट मे  राशि मिलनी चाहिए थी उतना नहीं मिला है।

Leave a Reply