गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, पीट-पीटकर हत्या:मुजफ्फरपुर में नदी में फेंका शव, 6 महीने से दोनों में हो रही थी बातचीत
मुजफ्फरपुर में 18 वर्षीय युवक सोनू की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक अपने गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने देख लिया। परिवार वालों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को बागमती नदी की उपधारा में फेंक दिया। मंगलवार को शव निकाला गया है। मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव का है।
मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने नदी में शव देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। नाव की मदद से शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। युवक की पहचान महुआरा गांव के कमेश सहनी के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई।
बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लड़की की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अफेयर में युवक की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
6 महीने से हो रही थी बातचीत
युवक के चाचा विशुनदेव सहनी ने बताया कि सोनू मैट्रिक में पढ़ता था। 6 महीने से पड़ोस के गांव की रहने वाली एक लड़की से बातचीत होती थी। उसे मना किया गया था, लेकिन बातचीत लगातार हो रही थी। लड़की भी बार-बार कॉल करती थी। सोमवार की शाम सोनू अपने दो दोस्तों के साथ था। रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्त के साथ निकला, लेकिन 12 बजे तक वह नहीं लौटा। परिजन खोजबीन करने लगे। सोनू नहीं मिला तो बेनीबाद पुलिस को सूचना दी।
रात भर नहीं मिला युवक, अगले दिन मिली लाश
पुलिस भी सोनू की तलाश में निकली। सोनू के दोस्त भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा और मारपीट की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस लड़की के घर पहुंची, जहां कोई नहीं मिला। रात भर पुलिस ने सोनू की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला।
मंगलवार को सोनू की लाश बागमती नदी की उपधारा में मिली। गांव के लोगों को शव मिलने की सूचना मिली तो भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की की मां को हिरासत में ले लिया है। लड़की नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।