बीएड सीईटी-2023:बीएड एंट्रेंस 8 को, सेंटर के रूप में पटना-दरभंगा के बाद सर्वाधिक परीक्षार्थियों ने मुजफ्फरपुर को चुना

B.ed

बीएड सीईटी-2023:बीएड एंट्रेंस 8 को, सेंटर के रूप में पटना-दरभंगा के बाद सर्वाधिक परीक्षार्थियों ने मुजफ्फरपुर को चुना

B.ED
B.ED

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी-बीएड-2023 में इस बार पटना व दरभंगा के बाद पूरे राज्य में सर्वाधिक परीक्षार्थियाें ने सेंटर के रूप में मुजफ्फरपुर काे चुना है। पटना में 53241 अभ्यर्थियाें के लिए 66 केंद्र बने हैं जिनमें 28 पर 26837 महिलाएं और 38 केंद्रों पर 26404 पुरुष अभ्यर्थी हैं। मुजफ्फरपुर शहर में 22172 अभ्यर्थियाें के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें 12267 महिलाएं व 9905 पुरुष अभ्यर्थियाें के लिए 18-18 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी तरफ दरभंगा में 26310 अभ्यर्थियाें के लिए 44 केंद्र हैं। बता दें कि पूरे राज्य में कुल 1,84,233 अभ्यर्थी हैं जिनमें 96,698 महिलाएं व 87535 पुरुष शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थी हैं। इन सबके लिए राज्य के 11 शहराें में 301 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 143 महिला व 157 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं।

इधर, बीआरए बिहार विवि प्रशासन परीक्षा के आयाेजन की तैयारी में जुटा

इधर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के आयाेजन की तैयारी में जुट गया है। परीक्षा 8 अप्रैल काे हाेगी। इसके सफल संचालन, केंद्राें पर अरेंजमेंट आदि के लिए 6 अप्रैल काे ऑब्जर्वर एवं केंद्राधीक्षकाें की बैठक बुलाई गई है। नाेडल पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार ने कहा कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन से आवश्यक पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया गया है। परीक्षा के दाैरान ऑब्जर्वर के साथ फ्लाइंग स्क्वायर केंद्राें का भ्रमण करेंगे।

सुबह 9 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएं

सीईटी-बीएड परीक्षा 8 अप्रैल काे पूर्वाह्न 11 बजे से दाेपहर 1 बजे तक हाेगी। अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे तक पहुंचना हाेगा। 10.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोक दी जाएगी। दूसरी तरफ प्रवेश-पत्र व अन्य फोटो पहचान पत्र के बिना केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। डाउनलाेड प्रवेश-पत्र दो प्रतियों में फोटोयुक्त होंगे। परीक्षार्थियाें काे दोनों ही प्रतियां केंद्र पर ले जानी है। हस्ताक्षर के बाद वीक्षक परीक्षार्थी की प्रति उन्हें लाैटा देंगेे। दूसरी प्रति केंद्र पर जमा ले ली जाएगी।

Leave a Reply