सीता के मायके से राम के घर तक की सड़क होगी फोरलेन, नीतिन बोले- गडकरी ने दे दी मंजूरी

road

              सीता के मायके से राम के घर तक की सड़क होगी फोरलेन, नीतिन बोले- गडकरी ने दे दी मंजूरी

                  बिहार सरकार इस परियोजना को लेकर काफी दिनों से केंद्र के प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार कर रही थी. अब जाकर केंद्र ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है.

मुजफ्फरपुर. रामायण सर्किट के तहत सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. जगत जननी सीता के मायके और ससुराल के बीच सड़क मार्ग से आवाजाही सुलभ होगी. इससे बिहार खासकर मिथिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बिहार सरकार इस परियोजना को लेकर काफी दिनों से केंद्र के प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार कर रही थी. अब जाकर केंद्र ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. उम्मीद है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा.

मंत्री ने की समीक्षा

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट के तहत बन रही अयोध्या से मां जानकी स्थान मंदिर तक की रोड अब फोरलेन होगी. इसके लिए नवंबर में पहल की गयी थी, इस पर मंजूरी मिल गयी है. यह सड़क सिवान, मशरख, चकिया से भिठ‍्ठामोड़ तक फोरलेन होगी.

 

Leave a Reply