बिहार में रेलवे इंजन के कल-पुर्जे चोरी करने मामले में मनोहर साह का क्या हुआ…कहां तक पहुंची जांच

indian-railway-irctc

बिहार में रेलवे इंजन के कल-पुर्जे चोरी करने मामले में मनोहर साह का क्या हुआ…कहां तक पहुंची जांच

Railways_759

Railway Engine Parts theft यह मामला सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत गढ़हारा रेल यार्ड से 16 रेल इंजनों के पुर्जे चोरी से जुड़ा हुआ है। अब तक मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं गढ़हारा आरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर, जासं । सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत गढ़हारा रेल यार्ड से 16 रेल इंजनों के पुर्जे चोरी मामले में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष टीम ने मनोहर साह के प्रभात नगर आवास सहित छिपने के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि वह हाथ नहीं आया। उसको पकड़ने के लिए विशेष टीम पिछले दो दिनों से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की खाक छान रही है। गढ़हारा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील पांडेय के नेतृत्व में आई टीम ने मंगलवार को पहले मनोहर साह के गुप्त ठिकानों की जांच की। फिर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने प्रभात नगर मुहल्ला सहित अन्य सभी जगहों पर एक साथ छापेमारी की। सभी जगहों पर ताला लटका मिला।

Leave a Reply