Dhanteras 2022 सरैयागंज व मोतीझील जैसे प्रमुख बाजारों से लेकर पूरे शहर के सभी चौक-चौराहों पर दुकानों में धनवर्षा की उम्मीद। आभूषण इलेक्ट्रानिक्स वाहन से लेकर बर्तन बाजार भी दमक उठा है। पूजन सामग्री की मांग भी बढ़ी है।
धनतेरस और दीपावली को लेकर जगह-जगह बजार सज गए हैं। आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स, वाहन से लेकर बर्तन बाजार दमक उठा है। सड़क किनारे अस्थाई दुकानें सज गई हैं। सरैयागंज, मोतीझील प्रमुख बाजारों से लेकर पूरे शहर के सभी चौक-चौराहों पर दुकानों में आज धनतेरस पर धनवर्षा की उम्मीद है। शनिवार को धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए आटोमोबाइल सेक्टर में शुक्रवार से ही गाड़ियों की डिलीवरी शुरू हो गई थी। मारुति, टाटा, हुंडई, किया, एमजी, स्कोडा, महिंद्रा आदि शो रूम में करीब 150 महंगी गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। धनतेरस के लिए 60 और उसके अगले दिन फिर 35 बुकिंग की गई गाड़ियां ग्राहक ले जाएंगे। वहीं किया की 42-42 लाख की दो महंगी गाड़ियां आज बिकीं। टाटा मोटर की भी तीन दिनों में 75 और महिंद्रा की करीब सवा सौ गाड़ियां लोग ले जाएंगे।
पूजन सामग्री की बिक्री
टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, कंप्यूटर, लैपटाप, ओवन, मोबाइल आदि का कारोबार इस बार बढ़ियां होने की संभावना है। धनतेरस में सोने चांदी की खरीद के अलावा औषधियों और जड़ी बूटियों के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा होगी। उधर, लक्ष्मी-गणेश के परिधानों का बाजार सज गया है। 30 रुपये से लेकर डेढ़ सौ तक लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए वस्त्र मिल रहे हैं।
20 प्रतिशत अधिक बिजली का इंतजाम
धनतेरस, दीपावली से लेकर छठ तक बिजली विभाग 20 प्रतिशत अधिक बिजली का इंतजाम करके रखेगा। जिले में अभी 160 से 175 मेगावाट का लोड चल रहा है।