डूबने से युवक की मौैत, 11 माह की बेटी अनाथ:जिस घाट पर डूबे थे दोनों चचेरे भाई, उसी घाट पर पिता ने दी मुखाग्नि, गांव में मातम

dubana

डूबने से युवक की मौैत, 11 माह की बेटी अनाथ:जिस घाट पर डूबे थे दोनों चचेरे भाई, उसी घाट पर पिता ने दी मुखाग्नि, गांव में मातम

संग्रामपुर में विलाप करते तीनों के परिजन। -
संग्रामपुर में विलाप करते तीनों के परिजन। –

थाना क्षेत्र के इजरा गांव के नहाने के दौरान गंडक नदीं में डूबकर तीन लोगों की हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। इस हृदयविदारक घटना ने तीन घरों के तीन चिराग को बुझाकर उनके घरों में घना अंधकार भर दिया है।

सोमवार को जब एक ही घर से दो-दो अर्थियां निकली तो हर कोई रो उठा। हजारों लोग गंडक के घाट पर उनके दाह संस्कार में पहुंच गए। दोनों शव का अंतिम संस्कार उसी घाट पर किया गया जहां दोनों डूबे थे। अपने-अपने मृत बेटा के शव को विश्वात्मा पांडेय और अनिल पांडेय ने मुखाग्नि दी। जबकि अरमान के शव उसके परिजन छपरा से आकर रविवार की देर रात ले गए।

छपरा में उसे मिट्टी दी गई। मरनेवालों में विश्वात्मा पांडेय का 26 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार जो अपने पिता का इकलौता सहारा था। दूसरा अनिल पांडेय का बेटा 15 वर्षीय सागर कुमार जो दो भाई था तथा तीसरा छपरा के सरफुद्दीन आलम का बेटा 16 वर्षीय अरमान आलम था।

Leave a Reply