प्रेमी ने प्रेमिका के पति को मारी गोली:मुजफ्फरपुर में सनकी प्रेमी ने की फायरिंग, महिला से था अवैध संबंध मुजफ्फरपुरएक दिन पहले
मुजफ्फरपुर ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र में देर रात फायरिंग हुई। जिसमें झपहां से लौट रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं उसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ागंज निवासी लालबाबू प्रसाद को झपहां डोमवा चौक मोड़ पर पड़ोसी नवल प्रसाद ने गोली मार दिया। युवक को दाहिने हाथ में गोली लगी है।
घटना करीब 10 बजे रात्रि की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे SKMCH अस्पताल में भर्ती करवाया गया।साथ ही पुलिस को भी मामले कि जानकारी दी गई।जख्मी लालबाबू का एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि थाना के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के पूरब मेरा सीमेंट का रिंग पिलर का दुकान है। हमारे पास तीन बच्चा है। एक लड़का नवल के कोचिंग में पढ़ता था।लगभग एक साल से हमारी पत्नी के साथ नवल का नाजायज संबंध है। वह हमारी पत्नी का कुछ वीडियो बना लिए हुए है।जिसको दिख कर मेरे पत्नी का शोषण भी करता आ रहा है।हमारी पत्नी को डरा धमका दिया था।वह हमसे कुछ नही बताती थी।मुझे शक हुआ तो हम अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिए हैं।
गुरुवार को मैं झपहां मामा के यहां गया था।शुक्रवार को रात में अपने घर मुस्तफ़ागंज लौट रहा था।तभी झपहां मोड़ डोमवा चौक पर पीछे से गोली मार दिया है।पूरे मामले पर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि मामले कि जानकारी मिली है।घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।उसके बयान पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो दिखा कर करता था शोषण
लालबाबू ने बताया कि उसकी पत्नी को नवल एक वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करते रहता था।वो बोलता था कि अगर इसके बारे में किसी को बताओगी,तो तुम्हारा हत्या कर देंगे। ये वीडियो वायरल कर देंगे।जिस कारण उसकी पत्नी लालबाबू को नही बताती थी।लेकिन जब इसकी भनक लालबाबू को लगी,तो वो इसका विरोध किया।और अपनी पत्नी को उसके मायके पहुँचा दिया।
पत्नी का था अवैध संबंध
लालबाबू का बेटा नवल के स्कूल में पढ़ने जाता था।उसके बेटे को पत्नी स्कूल छोड़ने जाती थी।जिस दौरान नवल और लाल बाबू कि पत्नी सम्पर्क में आ गए।उसके बाद धीरे धीरे दोनो में दोस्ती हो गई।इसी बीच इस सब की भनक लालबाबू को लग गई।और वो इसका विरोध करने लगा।