मुजफ्फरपुर में मासूम का शव मिलने पर मचा बवाल:2 दिनों से था लापता, आक्रोशित परिजनों ने टायर जलाकर किया सड़क जाम

masoom

मुजफ्फरपुर में मासूम का शव मिलने पर मचा बवाल:2 दिनों से था लापता, आक्रोशित परिजनों ने टायर जलाकर किया सड़क जाम

masoom

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में 7 वर्षीय राहुल का शव घर के बगल के एक नाला से बरामद किया गया। जिसके बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत करवाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना इलाके के दिघरा रामपुर शाह निवासी पिंटू शर्मा का 7 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गुरुवार शाम 6 बजे से लापता था। राहुल अपने घर के दरवाजे पर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार परेशान था। राहुल के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था।

घटना को 24 घंटे बीतने के बाद भी बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। जिससे गुस्साए परिजनों के साथ मोहल्ले वासियों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया था। सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। इधर पुलिस भी लगातार राहुल की खोज में लगी हुई थी।

इसी दौरान आज (शनिवार) की अहले सुबह घर के समीप एक नाला में राहुल का शव मिला।जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।आक्रोशित परिजनों ने फिर सड़क जाम कर दिया। साथ ही टायर जला कर आगजनी भी किया।परिजनों का कहना था कि सरकार के तरफ से उचित मुआवजा दिलवाया जाए।

साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी किया जाए।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन फानन में डीएसपी टाउन,सदर थाना,बेला थाना और QRT कि टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया।मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।

बच्चा के दादा चंदेश्वर ठाकुर ने बताया कि परसो बच्चा खाना खा कर खेल रहा था।उसी दौरान वहाँ से लापता हो गया।इससे पहले हमको धमकी भी दिया गया था।नागेश्वर दास और उसका बेटा गौतम दास धमकी दिया था।उसी दिन रात में हमको धमकी दिया कि तुम्हारा बेटा मारा जाएगा।उस समय मेरा बेटा जेल में था।

हमलोग जेल में जा कर पता किये तो पता चला कि दूसरा कैदी मरा है।उसके बाद मेरा पोता गायब था।उसको पूरी रात खोजे है।लेकिन कही नही मिला।आज सुबह घर के बगल में बने एक नाला में उसका लाश मिला है।मेरे पोता को नागेश्वर दास और उसका बेटा मार कर फेंका है। उससे हमलोग का पुराना विवाद चल रहा था।बैटरी चोरी के आरोप में मेरे बेटा को जेल भिजवाया था।कई बार गली गलौच भी हुआ है।मुआवजा के लिए हमलोग सड़क जाम किये थे।

पूरे मामले पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सदर थाना में एक बच्चा के गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था।ये दो दिन पहले का मामला था।प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।उसी क्रम में आज बच्चे के घर के बगल में बने एक नाला में उसका डेड बॉडी मिला है।परिजनों का आशंका है कि कोई हत्या करके नाला में शव फेक दिया है।डेड बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा है।उनके परिजन के बयान के आधार पर आगे कि कार्यवाई कि जाएगी।आक्रोशित हो कर लोग सड़क पर आए थे।लेकिन पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हो गया है।आगे कि कार्यवाई कि जा रही है।

Leave a Reply