गरीब नाथ मंदिर के न्यास समिति ने ₹20 में जरूरतमंदों को भोजन कराने का फैसला लिया है

GARIB-ASTHAN-MANDIR-mUZAFFARPUR-2022

जरूरतमंदों को खाना भोजन कराने के लिए मंदिर

से सटे सत्संग भवन में इसकी शुरुआत की जाएगी.

गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के ट्रस्टी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि होटल न्याय समिति की एक अनूठी शुरुआत होगी .

मुजफ्फरपुर का गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति ₹20 में भोजन देगी. गरीब नाथ मंदिर के न्यास समिति ने ₹20 में जरूरतमंदों को भोजन कराने का फैसला लिया है. सुमित चमारीया ने गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति को अपना प्रस्ताव दिया था. श्रावणी मेले के बाद इसके शुरुआत होने की उम्मीद है.

आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले परिवारों को सस्ते भोजन से बहुत ही बहुत बड़ी मदद मिलेगी. गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति शंकर नेत्रालय का एक शाखा खोलने पर भी विचार कर रही है. गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति जरूरतमंदों को शुरुआत में खिचड़ी उपलब्ध कराएगी, बाद में और भी तरह के भोजन की सुविधा दी जाएगी. एक अच्छी पहल है गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के द्वारा जरूरतमंदों को उचित मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराना.

22_02_2021-garib_sthan_mandir_21393889

Leave a Reply