Bihar Weather: गया में ठंड ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड,उत्तर बिहार में छाया रहेगा कोहरा, जानें मौसम अपडेट
गया में ठंड ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड आज तोड़ दिया है. मौसम विभाग पटना की ओर से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा चलेगी.
बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में ठंड शुरू हो गयी है. वहीं, सुबह-सुबह कुहासे की स्थिति बनी हुई नजर आ रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह 6 बजे तक हल्का कुहासा देखा जा रहा है. बिहार में पहुआ हवाओं के कारण ठंड का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग पटना की ओर से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा चलेगी. इसके बाद आकाश में थोड़े बादल छाए रहेंगे.
गया में सबसे ज्यादा ठंड
बिहार में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का चलना जारी है. जिससे पटना और प्रदेश के 17 अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, 2019 में 22 नवंबर को गया का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं तीन साल बाद 18 नवंबर को गया का न्यूनतम तापमान का रिकार्ड टूट गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो प्रदेश भर में गया आज सबसे ठंडा शहर रहा. यहां तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. हालांकि राज्य के अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा कमी नहीं देखने को मिल रही है.
बिहार के इन जिलों में ठंड का असर
बता दें कि गया में न्यूनतम तापमान 17 नवंबर को 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 18 नवंबर को इसमें 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. ऐसा तीन साल बाद हुआ है, जब गया में इस दिन इतनी ठंड महसूस की गई है. पटना समेत गया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, सिवान, वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया, शेखपुरा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां अब ठंडक महसूस की जा रही है. वहीं जमुई, बांका, कटिहार, अररिया, फारबिसगंज एवं सारण में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.