Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो गुटों में हुई थी हिंसक झड़प, भारी संख्या में पुलिस बल कर रही है कैंप
Muzaffarpur News: मामला सकरा थाना क्षेत्र का है. हिंसक झड़प के बाद मुजफ्फरपुर में पुलिस एक्शन में दिख रही है. डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में कई थाना की पुलिस कैंप कर रही है.
मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो गुटों में विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद जमकर उपद्रव और आगजनी की घटना हुई थी. घटनास्थल पर पुलिस कैंप रही है. इस मामले को लेकर रविवार को डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा दोनो पक्ष के लोग के साथ समझौता कराया गया है. अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पुलिस मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है. पुलिस इलाके में निगरानी रखी हुई है
भारी संख्या में पुलिस कर रही है कैंप
मामला सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात दो गुटों में विवाद हो गया था. इस घटना में कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में कई थाना की पुलिस पहुंची. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस ने माहौल शांत कराया. वहीं, अब बताया जा रहा है कि स्थिति में नियंत्रण में है.
रामनवमी पर्व के दौरान हुई थी घटना
पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. दोनों ही पक्षों के लोगों को शांति समिति के सदस्यों ने समझौता करा दिया. पुलिस ने मामला शांत करा लिया है. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है. पुलिस अभी भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस क्षेत्र में एहतियातन कर कदम उठा रही है. पुलिस उपद्रव करने वालों को भी चिन्हित करने में जुटी हुई है. रामनवमी पर्व के दौरान घटना हुई थी, जिसके बाद से तनाव का माहौल बन गया था. वहीं, बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के दो जिला सासाराम और नालंदा में हिंसक घटना हुई थी.