Bihar News Live: सासाराम में फिर बिगड़े हालात, झोपड़ी में लगाई आग, उधर, नालंदा में खुली दुकानें, पढ़ें अपडेट्स
Bihar News Live Updates jharkhand breaking Today 4 April 2023: बिहार-झारखंड की हर ब्रेकिंग अपडेट्स इस पेज पर मिलेगी। सबसे पहले बात बिहार में हुई हिंसा मामले की, जिसमें एक्शन तेज होता जा रहा। अब तक 173 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस प्रशासन अलर्ट है, सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान हो रही। इस बीच नालंदा में दुकानें खुल गई हैं। दो बजे तक लोग खरीदारी कर सकेंगे। सासाराम में एक झोपड़ी में आग लगाई गई, जिससे हड़कंप मच गया। उधर, रामनवमी के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों में हुई हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स।
-
बिहार में अंकों के ‘कोड’ से होगा जातियों की पहचानबिहार में जातियों की पहचान अब अंकों के आधार पर तैयार किए गए कोडों से होगा, यह सुनकर आपको भले ही थोड़ा अटपटा लगा हो, लेकिन यह सही है। दरअसल, बिहार में जारी जाति आधारित गणना में अलग-अलग जातियों की पहचान के लिए बजाप्ता अंकों के जरिए अलग-अलग कोड तैयार किया गया है, जिसके आधार पर जातियों की पहचान होगी। अंकों के द्वारा ही पता चल जाएगा कि कौन किस जाति से आते है। बिहार में जारी जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण में प्रपत्र के अलावा पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए जाति के अंकों के आाधार पर बनाए गए कोड भरे जाएंगें, जिससे जातियों की पहचान हो जाएगी। बिहार में 15 अप्रैल से दूसरे चरण की गणना के दौरान 17 कॉलम और 215 जातियों के नामों की सूची है। हर जाति के लिए अलग-अलग कोड तय किए गए हैं। यानी अब जातियों की पहचान उनके कोड संख्या के जरिए होगी। अब कोड से ही पता चल जाएगा कि कौन किस जाति का है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि भविष्य में भी आवेदन पत्रों और अन्य रिपोर्टों में इन कोडों के जरिए जातियों की पहचान की जा सकेगी। जाति आधारित जनगणना से जुडे एक अधिकारी की मानें तो बनिया जाति के लिए कोड संख्या 124 तय किया गया है, जिसमें सूड़ी, गोदक, मायरा, रोनियार, पंसारी, मोदी, कसेरा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरी वैश्य, बंगी वैश्य, वैश्य पोद्दार, बर्नवाल, अग्रहरी वैश्य, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार आदि शामिल हैं। कायस्थ के लिए कोड संख्या 22 का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि ब्राह्मणों के लिए 128 और भूमिहारों के लिए 144 कोड तय किए गए हैं। इसी तरह अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग कोड बनाए गए हैं।
-
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एक और FIRयूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूराने वीडियो के आधार पर मनीष कश्यप पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। साल 2016 में मनीष कश्यप द्वारा बनाए गए वीडियो पर आर्थिक अपराध ईकाई ने FIR दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में मनीष कश्यप, रवी पूरी, अमित सिंह के नाम शामिल हैं। आरोप है कि तीनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। यह EOU की ओर से दर्ज की गई चौथी FIR है। यह FIR निशांत वर्मा के तहरीर पर दर्ज की गई है।
-
गोपालगंज – युवक की चाकू मारकर की हत्यागोपालगंज – युवक की चाकू मारकर की हत्या। पेंटर का काम करता था मृतक। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुटी। उचकागांव थाना के छोटका सांखे की है घटना।
-
बेगूसराय में युवक की मिली लाश, फैली सनसनीबेगूसराय – एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप। बड़ी एघु स्थित पुस्तकालय के समीप खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद। शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला। हत्या कर फेंकी गई है लाश
-
बिहार के नीरो हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: निखिल आनंदपटना: बिहार के सासाराम नालंदा गया भागलपुर जहानाबाद सौरभ मुजफ्फरपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद बीजेपी नेता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बिहार के नीरो’ की संज्ञा दी है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो चैन बंसी बजा रहा था। ठीक इसी प्रकार जब बिहार जल रहा है तब राज्य के नीरो नीतीश कुमार जश्ने इफ्तार का आनंद ले रहे है। इतना ही नहीं वह लाल किले की पृष्ठभूमि में मौलाना टोपी लगाकर इस कुमार मोहम्मद बिन तुगलक की भूमिका निभा रहे हैं।
-
कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कीमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने खुद से उकेरी गई दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री की तस्वीर उन्हें सप्रेम भेंट की।
-
सीएम हेमंत सोरेन ने महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी को महावीर जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी का जीवन त्याग और तपस्या का प्रतीक था। उन्होंने दुनिया को सत्य,अहिंसा, संयम और क्षमा का उपदेश दिया। उनके दर्शन को अपनाकर मानव अपने जीवन को सार्थक बना सकता है।=
-
झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 अप्रैल कोझारखंड कैबिनेट की बैठक 6 अप्रैल को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक रांची में 6 अप्रैल को अपराह्न 4ः00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी।
-
नालंदा में सद्भावना मार्चरामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद शहर की बिगड़ती हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई। सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ । सद्भावना मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश कुमार राठी , जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने की लोगों से अपील की।
-
खगड़िया में दबंग युवक ने कुल्हाड़ी से किया हमलाखगड़िया में दबंग युवक ने कुल्हाड़ी से किया हमला, दबंग युवक ने मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से किसान पर किया हमला, मामला परबत्ता थाना इलाके का।
-
जमुई में बड़ा हादसा, नदी में गिरी CRPF जवानों की गाड़ी, 4 जवान घायलजमुई में बड़ा हादसा हुआ जब CRPF जवानों की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। घटना सोमवार देर रात सोनो-चकाई मेन रोड की है, जब CRPF जवानों की गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 4 जवान घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफरर किया गया है।
-
नालंदा में आज से खुली दुकानें, दो बजे तक लोग कर सकेंगे खरीदारीबिहार के नालंदा स्थित बिहार शरीफ में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे। जिला प्रशासन ने दावा किया कि सोमवार को कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बिहार शरीफ में आज से दुकानें खुल गई हैं। सुबह से दिन में दो बजे तक लोग खरीदारी कर सकेंगे। वहीं सासाराम में एक बार फिर हालात बिगड़े हैं। एक झोपड़ी में आग लगाए लगाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।
-
सासाराम में झोपड़ी में लगाई आगब्रेकिंग- सासाराम: असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में लगाई आग। मौके पर पहुंची पुलिस, नगर थाने क्षेत्र के बादशाही पुल के समीप की घटना
-
सासाराम में स्कूल बंद, बिहार शरीफ में इंटरनेट ठपबिहार के सासाराम में आज तक स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश हैं। वहीं नालंदा के बिहार शरीफ में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद रखा गया है। यहां भी सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से अफवाहों पर ध्या नहीं देने की अपील है। धारा 144 लागू है। बेवजह भीड़ लगाने की मनाही है।रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकारामनवमी के दौरान बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें विभिन्न राज्य सरकारों- पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड और तेलंगाना को संपत्ति के नुकसान का आकलन करने और पर्याप्ट मुआवजे का निर्देश देने की मांग की गई है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और हरि शंकर जैन ने ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ की ओर से याचिका दायर की
-
नालंदा-सासाराम हिंसा मामले में 173 गिरफ्तारबिहार पुलिस ने रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा और सासाराम में भड़की हिंसा मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी (हेडक्वॉर्टर) जे. एस. गंगवार ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को हुई झड़पों के बाद दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। दोनों शहरों में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है।
-
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपीलबिहार पुलिस ने नालंदा में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी खारिज कर दिया। पुलिस ने लोगों से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को जारी एक वीडियो बयान में कहा कि अफवाह फैलाई जा रही कि नालंदा में पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए गए, यह पूरी तरह निराधार है।
-
बिहार के ‘गोल्ड मैन’ विधानसभा पहुंचेबिहार के ‘गोल्ड मैन’ के नाम से मशहूर प्रेम सिंह सोमवार को यहां विधानसभा पहुंचे और सदन की कार्यवाही देखी। प्रेम सिंह अपने शरीर पर 5 किलो वजन के सोने के गहने पहनने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका आकर्षक शौक कई लोगों को आकर्षित करता है। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए घेरे रहते हैं, खासकर लड़कियां और महिलाएं। जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है, प्रेम सिंह किसी को निराश नहीं करते।
-
बिहार सरकार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने में बीपीएससी की बड़ी जिम्मेदारीबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए बड़ी जिम्मदारी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को दी है। लेकिन अब सवाल उठता है कि जब बीपीएससी में ही छह सदस्यों में से तीन का स्थान रिक्त हो तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठेंगे ही। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी की 75 वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद यह सवाल उठने लगा है।
- source: NBT