बिहार की बेटी ने कॉमनवेल्थ में जीते 6 स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान
खुसरूपुर की रहने वाली कृति राजसिंह ने न्यूजीलैंड में हुए सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीत कर बिहार का नाम रौशन किया हैं।बिहार की बेटी कृति ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में छह गोल्ड जीते हैं। उन्होंने कहा कि चार गोल्ड उन्होंने पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस, स्कॉट और डेड लिफ्ट में और दाे गोल्ड मेडल एक्स्ट्रा इवेंट में जीते हैं।
कृति के इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें बधाई दी है। सीएम ने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है।वेट लिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।वो ऐसे ही देश व राज्य का नाम रौशन करती रहें।
वहीं कृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। कृति खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली हैं।उनके पिता ललन सिंह किसान हैं जबकि माता सुनैना देवी गृहणी। उन्होंने अपनी 10 वीं तक की पढ़ाई गांव में ही की हैं जबकि अभी गुवाहाटी से बीपीएड कर रही हैं। कृति पांच बहन व तीन भाई हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से ही खेलों में रुचि थीं।