औराई प्रखंड मुख्यालय के सामने की घटना:मोबाइल दुकान से उठी आग में एक दर्जन दुकानें जलीं

hadsa

औराई प्रखंड मुख्यालय के सामने की घटना:मोबाइल दुकान से उठी आग में एक दर्जन दुकानें जलीं

hadsa

औराई प्रखंड मुख्यालय के सामने पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे अचानक लगी आग में गैस, बर्तन व मोबाइल दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का सही से पता नहीं चल पा रहा है। अग्नि पीड़ितों में परमानंद साह, शंभू शाह, रौशन कुमार, रोहित कुमार, मोनु कुमार साकेत कुमार, सोनु कुमार की बर्तन दुकान, मोबाइल दुकान व स्टेशनरी समेत तकरीबन एक दर्जन दुकान जलकर राख हो गए। आग से सोनू कुमार का ऑटो भी जलकर राख हो गया। तकरीबन 5 लाख से ऊपर की क्षति का अनुमान है।

एक गैस सिलेंडर विस्फोट किया जबकि दो सिलेंडर से गैस लिक कर आग की ज्वाला दस फीट उंचाई तक उठी। लोगों ने अपने बूते आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर अग्नि की ज्वाला रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अग्निशमन टीम के दीपक कुमार ने जान पर जोखिम उठाते हुए आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया पर बेकाबू आग की ज्वाला डेढ़ घंटे तक उठती रही। दुकान के अंदर कई सिलेंडर होने की सूचना पर भगदड़ मची रही।

Leave a Reply