बिना बैरिकेडिंग के निर्माण पर आज जायजा लेंगे मेयर

शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों की गति पकराने एवं बेतरतीब तरीके से गड्ढे को खोद बिना बैरिकेडिंग निर्माण शुरू किए जाने के मुद्दे को लेकर के मेयर राकेश कुमार पिंटू बुधवार को कार्यों की समीक्षा करेंगे मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के सीईओ भूदेव  चक्रवर्ती के साथ शहर में स्मार्ट सिटी से चल रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन करेंगे . दूसरी तरफ सीईओ की लंबी छुट्टी के साथ ड्यूटी  पर लौटने के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त सह  स्मार्ट सिटी के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय  ने मीटिंग की।  एनओसी सहित अन्य कारणों से जिन – जिन प्रोजेक्ट को शुरू करने में परेशानी हो रही है.  उन सभी प्रोजेक्ट को अपने स्तर से समीक्षा करते हुए अविलंब सभी तकनीकी परेशानियों को दूर करते हुए काम को प्रारंभ कराने का आदेश दिया है सड़क , नाला,पार्क आदि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।  इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के तहत प्रथम फेज में चिन्हित शहर किस चार चौक चौराहों पर जो ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल लाइट सहित सीसीटीवी एवं स्कैनर कैमरा लगना है उन सभी के लिए कंपनी बाग पोस्ट ऑफिस के समीप चौराहा के चारों तरफ गड्ढे की खुदाई शुरू कर दी गई है.

 

Leave a Reply