अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। इससे यहां ठंड बढेगी। उत्तर पश्चिम भारत में पड़ रहे ठंड एवं पछिया हवा का असर इन क्षेत्रों में भी पड़ेगा। यह कहना है मौसम विभाग का। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है। दो दिनों के बाद बादल साफ हाे जाएगा। लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में पड़ रहे ठंड और पछिया हवा के कारण उत्तर बिहार भी ठंड बढेगी। दो से चार डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
समय पर गेहूं की बुआई करने पर उत्पादन होगा बेहतर
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार का बताना है कि फसल की बुआई समय पर करने से उसकी उत्पादकता अच्छी होती है। गेहूं की बुवाई का समय 10 से 20 नवंबर तक ही अनुकूल है। लेकिन किसान 30 नवंबर तक गेहूं की बुवाई कर लें तो फसल सुरक्षित रहने के साथ-साथ उत्पादकता भी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि विलंब से बुवाई करने पर फसल की कटाई के समय अधिक तापमान एवं ओलावृष्टि होने से फसल नष्ट हो सकते हैं। टर्मिनल हिट तथा ओलावृष्टि ज्यादातर अप्रैल महीने में ही देखने को मिलती है। विलंब से बुवाई करने पर फसल की कटाई अप्रैल तक ही होती है, जिससे फसल नष्ट होने की अधिक संभावना रहती है।