HomeEntertaimentधनतेरस-दिवाली से पहले सोना खरीदने का बढ़िया मौका ! बिहार में सोने की कीमत में भारी गिरावट धनतेरस-दिवाली से पहले सोना खरीदने का बढ़िया मौका ! बिहार में सोने की कीमत में भारी गिरावट November 6, 2020Muzaffarpur City धनतेरस से पहले बिहार में सोने की भाव में गिरावट देखी गई है. सोने की कीमत में 90 रूपये की गिरावट हुई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोना 50990 पर पहुंच गया है. सोने की कीमत में गिरावट से धनतेरस में लोगों को खरीदने में सहूलियत मिलेगी. बिहार में को बुधवार को सोने की कीमत (Gold price) 50900 रुपये/10 ग्राम रही. जो 31 अक्टूबर से 50 रूपये कम है. 31 अक्टूबर को सोने की कीमत 50950 रुपये/10 ग्राम था. सोने की कीमत में नवंबर में लगातार गिरावट हो रही है. धनतेरस या धनत्रयोदशी हर वर्ष दिवाली से एक या दो दिन पहले होती है. दिवाली कार्तिक अमावस्या के दिन मनायी जाती है. धनतेरस या धनत्रयोदशी के दिन देवों के वैद्य भगवान धन्वंतरी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस दिन लोग शुभता के लिए सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी भी करते है Share this:WhatsAppTweetEmailTelegramLike this:Like Loading...
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की गई समीक्षा की गयीl इसी क्रम… Share this:WhatsAppTweetEmailTelegramLike this:Like Loading...