महिला सुरक्षा के लिए विभागों में गठित होगी इंटरनल कमेटी:अब महिलाओं को उत्पीड़न से बचाएंगे अधिकारी व कर्मचारी

women safety

महिला सुरक्षा के लिए विभागों में गठित होगी इंटरनल कमेटी:अब महिलाओं को उत्पीड़न से बचाएंगे अधिकारी व कर्मचारी

muzaffarpurcity

मैं शपथ लेता हूं कि आज से किसी महिला का उत्पीड़न न करूंगा और न करने दूंगा.. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियाें ने हाथ को अपने सीने पर रखकर यह शपथ ली। लैंगिक हिंसा को राेकने के लिए 10 दिसंबर तक हर दिन जागरूकता अभियान चलेगा। केयर इंडिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा समेत अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस अभियान को आगे बढाएंगे।

डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में शपथ के बाद घर में और घर के बाहर महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने को लेकर कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया। डीएम ने कहा कि यदि ऐसी कोई महिला आती है तो उसे तुरंत न्याय दिलाने के लिए सेंट्रलाइज काम करना है। महिला उत्पीड़न संजीदा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। विभिन्न जगहों पर परोक्ष या अपरोक्ष रूप से यह होता रहता है। इसके प्रति हमें अति संवेदनशील होना है, ताकि इसे कम किया जा सके। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह अच्छा अवसर है कि विभिन्न विभाग इस पर एक साथ मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply