नीतीश सरकार ने शराब माफियाओं पर लगाया ‘हेलिकॉप्टर शॉट
बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, इसके बाद भी शराब की सप्लाई और उसका निर्माण जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे. इसके बाद भी अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा. तमाम कोशिशें नाकाम देख सरकार ने पहले ड्रोन से निगरानी शुरू की. इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली. और अब इसके बाद नीतीश सरकार ने एक और बड़ी पहल की है.
अब हाईटेक ड्रोन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर से भी ढूंढ़ी जाएगी शराब. बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग ने विशेष पहल करते हुए आज से इसकी शुरुआत कर दी है. अब हेलिकॉप्टर में बैठकर मद्य निषेध विभाग के अधिकारी पूरे बिहार में अवैध शराब और उसे बनाने वाले लोगों को ढूंढ़ कर उन पर कार्रवाई करेंगे.
नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मद्य निषेध विभाग ने फोर सीटर हेलिकॉप्टर मंगाया है. आज से उस हेलिकॉप्टर से शराब खोजने का काम भी शुरू हो गया है. आज पहले दिन हेलिकॉप्टर में सवार होकर मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने पटना और उसके आसपास के इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर अवैध शराब की जानकारी.
बताया जाता है कि आज पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने उस हेलिकॉप्टर को देखा. भागलपुर से लौटने के क्रम में उन्होंने एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर को देखा. नीतीश कुमार ने इस पूरे प्रोसेस का डेमोस्टेशन भी देखा. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने नीतीश कुमार को बताया कि कैसे कार्यवाई की जा रही है. साथ ही पूरी तैयारी भी बताई. हेलिकॉप्टर से कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद नीतीश कुमार ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.