Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के क्वार्टर में जाम छलका रहे थे स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी, रंगे हाथ धराए

Sadar Muzaffarpur

Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के क्वार्टर में जाम छलका रहे थे स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी, रंगे

Bihar Liquor Ban: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी शराब पीते पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के क्वार्टर में बैठक शराब पी रहे थे। उसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने राजेश झा को नशे में गिरफ्तार किया।

Sadar Muzaffarpur
Sadar Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की टीम ने सदर अस्पताल के स्वास्थ्य पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उसके क्वाटर से गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार शाम पांच बजे कार्रवाई की। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वह मूलरूप से कटिहार का रहने वाला है।

इस मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अनुभव कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कि शराब के नशे में गिरफ्तारी हुई है। उक्त पदाधिकारी का नाम राजेश झा है। इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अस्पताल में टीम पहुंची। अस्पताल के दूसरे तल्ले पर क्वार्टर बना था। वहा टीम पहुंची। गेट अंदर से बंद था। उसे खोलवाया गया। वे नशे में थे। उनकी जांच की गई। जांच में शरण पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

उन्होंने बताया कि राजेश शराब खरीदने वाले का नाम भी बताया है। टीम अब उसके तलाश में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव के द्वारा संज्ञान में लेते हुए विभाग को निर्देशित किया गया कि ऐसी अधिकारी जो कार्य अवधि में शराब पीते हैं। ऐसे लोगो को दंड से ज्यादा शराब छुड़वाने का प्रयास करना है। इनको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जाएगा।

Leave a Reply