हाजीपुर-वैशाली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, महानंदा पर बनेगा पुल

hajipur construction

हाजीपुर-वैशाली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, महानंदा पर बनेगा पुल

hajipur construction
hajipur construction

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि हाजीपुर से वैशाली जाने वाली सड़क को दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। वहीं, सीमांचल में महानंदा पर 200 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। कहा कि राज्य में और अच्छी संपर्कता हमलोग देंगे। इसके लिए न रुकेंगे और न ही थकेंगे।

विधानसभा में सोमवार को पथ निर्माण विभाग के बजट पर हुए वाद-विवाद के बाद वह सरकार का उत्तर रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पथ निर्माण विभाग का 5918 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ। उपमुख्यमंत्री का उत्तर शुरू होने के पहले ही विपक्ष सदन के वाकआउट कर गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़कों का जाल बिछा रहा है। पुल-पुलिया बन रही हैं। राज्य के सुदूर इलाके से छह घंटे में राजधानी पहुंचने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। अब पांच घंटे में यह दूरी तय हो, इसके लिए नई-नई सड़क और पुल बनाए जा रहे हैं। गांवों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से बेहतर सड़क से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि निर्माण के क्षेत्र में बिहार लीडर राज्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार में चल रहीं सड़क परियोजनाओं की गति काफी धीमी है। कई परियोजनाएं लंबित हैं, जिनपर कार्य ही शुरू नहीं हुआ है। हाजीपुर-छपरा सड़क का क्या हाल है, यह किसी से छुपा नहीं है। इन परियोजनओं के कार्य में तेजी लाने को लेकर हमने केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री को पत्र भी लिखा है।

 

Leave a Reply