आरडीएस काॅलेज:पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जाॅब भी करेंगे स्टूडेंट्स

job study

आरडीएस काॅलेज:पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जाॅब भी करेंगे स्टूडेंट्स

 

Want to work while studying? These students will show you the way |  Education News

आरडीएस काॅलेज के स्नातक एवं पीजी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दाैरान ही पार्ट टाइम जाॅब भी करेंगे। लर्न एंड अर्न प्राेग्राम के तहत चयनित छात्र-छात्राओं काे फाेर जी से फाइव जी कार्य के लिए रखा जाएगा। इस कार्य के लिए शुरूआत में 10 हजार मानदेय दिए जाएंगे। शुक्रवार काे कॉलेज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कार्यशाला में रिलायंस जिओ इंफोटेक लि. के सेंटर मैनेजर ने छात्राें काे ट्रेनिंग दी।

प्राचार्य डाॅ. अमिता शर्मा ने कहा, छात्राएं वर्क फाॅर्म हाेम के तहत रखी जाएंगी। जबकि छात्राें काे काॅलेज एवं अपने आवास के क्षेत्र में कार्य दिया जाएगा। बेहतर परफॉर्म करने वाले छात्राें काे जिओ फाइव जी कंपनी में आगे भी रखा जा सकता है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्यों ने प्रतिभागियों को लाभान्वित होने की जानकारी दी।

सेंटर मैनेजर ने आशीष रंजन ने कहा कि पंजीकृत हाेने के बाद छात्राें काे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में ट्रेनिंग मिलेगी। जिओ कैरियर पोर्टल पर पंजीकरण हाेगा। छात्राें काे रिज्यूम तैयार करने की भी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के बाद फील्ड इवैल्युएशन, ऑनलाइन एसेसमेंट, सिनेरियो बेस्ड वीडियो असेसमेंट में सफल विद्यार्थी काे रोजगार मिलेगा। माैके पर डाॅ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. अनिता घोष, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संजय सुमन, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. सुमन लता, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. ललित किशोर आदि थे।

Leave a Reply