सड़क जाम:अहियापुर में उत्पाद विभाग की गाड़ी देख खजूर के पेड़ से कूदा, मौत के बाद हंगामा

utpad

सड़क जाम:अहियापुर में उत्पाद विभाग की गाड़ी देख खजूर के पेड़ से कूदा, मौत के बाद हंगामा

utpad

अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा में सोमवार की सुबह खजूर के पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए चढ़ा उपेंद्र पासवान उत्पाद विभाग की गाड़ी देख कर कूद गया। खजूर के पेड़ से गिरने के बाद उपेंद्र बेहाेश हाे गया। एसकेएमसीएच ले जाने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया। उपेंद्र की माैत की सूचना से लाेगाें का आक्राेश भड़क गया। उपेंद्र पासवान की माैत से आक्राेशित लाेगाें ने मेन राेड काे जाम कर उत्पाद विभाग के खिलाफ भारी हंगामा किया। दाे घंटे से ज्यादा समय तक हाईवे जाम रहने की वजह से राेड के दाेनाें तरफ वाहनाें की लंबी कतार लगी रही।

इधर, उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है। शव के साथ सड़क पर उतरे लाेग मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी को बुलाने पर अड़े रहे। लाेगाें का आक्राेश देख कर अहियापुर पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। जाम के कारण वाहनाें की लंबी कतार और बवाल बढ़ता देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों काे हस्तक्षेप करना पड़ा। मुआवजा का आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त हुआ।

इधर, शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर हमला, महिला अधिकारी सहित तीन जख्मी

सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सोमवार की देर रात शराब माफिया व उसके समर्थकों ने उत्पाद टीम पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उत्पाद टीम की गाड़ी में तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में महिला पदाधिकारी सोनी महिवाल सहित तीन जवान जख्मी हुए हैं। महिला पदाधिकारी की चेन भी छीन ली। घायलाें में जवान संतोष कुमार और सन्नी कुमार शामिल है। उत्पाद विभाग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया कन्हैया सिंह भारी मात्रा में शराब की खेप मंगाकर शादी समारोह में खपत कर रहा है।

सूचना के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और शराब माफिया कन्हैया सिंह सहित सात पियक्कड़ों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसी बीच उसके समर्थकों ने माधोपुर सुस्ता स्थित रेलवे गुमटी पर गाड़ी को घेर हमला कर दिया। पथराव में महिला पदाधिकारी सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंचे सदर थाना प्रभारी ने सभी को खदेड़ कर मामला शांत कराया।

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी भी सूरत में आरोपियाें को बख्शा नहीं जाएगा। इधर, सदर थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जिस जगह पर उत्पाद टीम पर हमला हुआ है। उस जगह पर तीन-चार शादी समारोह हो रहे थे। उसी में से कुछ उपद्रवियों ने हमला किया है।

 

Leave a Reply