एक्यूआई 400 पार : स्थिति देख डीएम ने भी जताई:शहर में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं, धूल के गुबार से घुट रहा दम

polution

एक्यूआई 400 पार : स्थिति देख डीएम ने भी जताई:शहर में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं, धूल के गुबार से घुट रहा दम

polution

शहर की हवा लाेगाें का दम घाेंट रही है। प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार काे एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में रही। पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड की aर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अधिकतम एक्यूआई 400 पार कर गया। पूरे दिन औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 380 दर्ज किया गया। इसमें पीएम 2.5 यानी सूक्ष्म, धूल, कण की मात्रा सबसे अधिक है।

सड़काें पर वाहनाें के चलने से उड़ती धूल के कारण राहगीरों का दम घुट जा रहा है। सांस लेने में परेशानी के साथ ही आंखों में जलन, खांसी, सिरदर्द की समस्या आम हाे गई है। इसे लेकर अब जिलाधिकारी ने भी नाराजगी जतायी है। कलेक्ट्रेट राेड वीआईपी इलाका माना जाता है। बावजूद इसके राेकथाम के उपाय नहीं हाेने इस इलाके में भी प्रदूषण रेड जाेन में है। नाला निर्माण के दाैरान मिट्टी और गंदगी निकाल छाेड़ देने से यह धूल बनकर उड़ रही है। उन्हाेंने शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया है।

जिले के 6 पीएचसी में प्रदूषण का लाइसेंस नहीं है। इसकाे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड ने नाेटिस भेजा है। बाेर्ड ने अाैराई, कांटी, मड़वन, गायघाट, सकरा और बंदरा पीएचसी काे नाेटिस भेजकर शीघ्र लाइसेंस लेने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply