अवैध वसूली:भ्रष्टाचार : बिना चढ़ावा नहीं बनता नया आधार कार्ड

corruption

अवैध वसूली:भ्रष्टाचार : बिना चढ़ावा नहीं बनता नया आधार कार्ड

corruption

अगर आप बैंकाें या आधार केंद्रों पर नया आधार बनाने जाते हैं या रजिस्ट्रेशन कराने जाते हैं ताे ध्यान रहे। नया आधार बनाने या रजिस्ट्रेशन के एवज में किसी तरह का शुल्क नहीं लेना है। यह सुविधा सरकार की ओर से लाेगाें काे नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इसके बाद शहर के कई बैंकाें में आधार कार्ड बनाने के एवज में लाेगाें से 100 से 200 रुपए तक की उगाही की जा रही है। ग्राहक जब बैंक पहुंचने के बाद नया आधार कार्ड बनवाने की बात कहते हैं ताे उन्हें कागजात के साथ 100-200 रुपए जमा करने को भी कहा जाता है।

अवैध शुल्क नहीं देने पर कभी सर्वर फेल ताे कभी प्रिंटर खराब हाेने की बात कहकर टाल-मटाेल करने लगते हैं। नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने की बात कहने पर लाेगाें के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। मजबूरन लोगों को नजराना देकर आधार बनवाना पड़ता है अथवा बिना आधार पंजीकरण के ही घर लाैट कर जाना पड़ता है। लोगो‌ं से आए दिन मिल रही शिकायत पर दैनिक भास्कर की टीम ने शहर के तीन बैंकों में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की तो हकीकत सामने आया। किसी भी बैंक में काउंटर पर बैठे कर्मी ने अवैध शुल्क लिए बिना आधार कार्ड नहीं बनाने की बात कही।

बंधन बैंक, पानी टंकी चाैक
काउंटर पर बैठे कर्मी ने कहा, आधार बनाने के 100 रुपए लगेंगे। नि:शुल्क सेवा होने की बात कहने पर कर्मी ने कहा कि आधार बनाने वाली मशीन एक महीने से खराब है। बैंक के प्रबंधक रत्नेश से इसकी शिकायत करने पर उन्हाेंने तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त कर्मी से पूछताछ की। प्रबंधक ने बताया कि आधार पंजीकरण में काेई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसा कहा गया है ताे गलत है। आधार कार्ड सरकारी नियमानुसार ही बनाया जाएगा।

इंडियन बैंक, सरैयागंज
आधार बनाने वाले कर्मी के पास पहुंचा ताे उसने कहा कि आधार बनाने वाली मशीन खराब है। जबकि, उसके टेबल पर पहले से बने हुए कई आधार कार्ड का फार्म रखा हुआ था। काफी अनुराेध करने पर भी किसी का आधार कार्ड नहीं बनाया। इसकी शिकायत पर प्रबंधक ने बताया कि शिकायत मिलती है ताे कार्रवाई की जाएगी।

इंडियन ओवरसीज बैंक, अघाेरिया बाजार
आधार बनाने वाले कर्मी प्रिंस ने सीधे 100 रुपए की डिमांड की। कहा कि हम अपनी मशीन रखे हुए हैं। बिना पैसा लिए नहीं बनाएंगे। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक रितेश कुमार से की गई तो उन्होंने संबंधित कर्मी से पूछताछ की। फिर कहा कि आधार बनाने के लिए इन्हें पैसा नहीं दिया जाता है। इसलिए ये पैसे लेते हैं।

जिले में 25 जगहों पर बनता है आधार
डीआरडीए की ओर से जिले में 25 आधार केंद्रों पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है। नया आधार कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है। इस तरह की शिकायत मिलती है ताे उचित कार्रवाई की जाएगी। आशुतोष द्विवेदी, डीडीसी, मुजफ्फरपुर।

जिले में यहां स्थायी आधार नि:शुल्क पंजीकरण केंद्र
1. जिला मुख्यालय में डीआरडीए भवन के बगल में अवस्थित गाेदाम

2. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर

3. अनुमंडल कार्यालय पश्चिम

4. अनुमंडल कार्यालय पूर्वी

5. नगर निगम कार्यालय

6. नगर पंचायत कांटी

7. नगर पंचायत माेतीपुर

8. नगर पंचायत साहेबगंज

यहां प्रखंड कार्यालयों में बनते हैं आधार कार्ड :

9. मुशहरी

10. कांटी

11. सरैया

12. सकरा

13. मुराैल

14. औराई

15. मीनापुर प्रखंड स्थित केंद्र संख्या-1

16. मीनापुर प्रखंड स्थित केंद्र संख्या-2

17. गायघाट

18. माेतीपुर

19. मड़वन

20. कटरा

21. बंदरा

22. बाेचहां

23. कुढ़नी प्रखंड कार्यालय

24. पारू प्रखंड कार्यालय

25. साहेबगंज प्रखंड कार्यालय।

Leave a Reply