PHOTOS: आर्थिक तंगी से नहीं बन सका इंजीनियर तो रिक्की ने गांव में ही बना लिया फाइटर प्लेन! 300 फीट तक भरता है उड़ान

fighter-plane-

PHOTOS: आर्थिक तंगी से नहीं बन सका इंजीनियर तो रिक्की ने गांव में ही बना लिया फाइटर प्लेन! 300 फीट तक भरता है उड़ान

बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है. कई बार युवा जुगाड़ तंत्र से भी ऐसा काम कर जाते हैं, जिसकी चर्चा दूर दूर तक होती है. मुजफ्फरपुर के एक गांव के गुदड़ी के लाल ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके बारे में जानकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जा रहे हैं. दरअसल, इस युवा ने फाइटर प्लेन बना दिया है जो 300 फीट तक की उड़ान फर्राटे से भर सकता है. (फोटो व रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ)

fighter-plane-
fighter-plane-

रिक्की जब अपने गांव में इस प्लेन को उड़ाता है तो उसकी आवाज सुन लोग घर से बाहर निकलकर आसमान में देखने लगते हैं. रिक्की ने इसे महज एक सप्ताह के अंदर बना लिया. इसे बनाने में महज 7-8 हजार रूपये खर्च हुए

04

रिक्की BA का छात्र है, उसके पिता नवल किशोर शर्मा लकड़ी के काम के साथ साथ साउंड सिस्टम का काम करते हैं. रिक्की नौवीं कक्षा से ही इसे बनाने के बारे में सोचता था

05

रिक्की के पिता बताते हैं कि उनका बेटा इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उसे अपना सपना छोड़ना पड़ा. लेकिन, उसके अंदर का टैलेंट नहीं दबा. वो लगातार कुछ नया बनाने की कोशिश में रहता है.

06

रिक्की के गांव के लोग भी बेहद खुश हैं. ग्रामीण सुबोध शर्मा बताते हैं कि हमारे गांव के लड़के ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे देखकर गर्व होता है. अगर सरकार के तरफ से सहयोग मिला तो रिक्की जरूर बेहतर करेगा.

Leave a Reply