मुजफ्फरपुर में भी टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थों की होती है चोरी, इन जगहों पर कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

petrolium

मुजफ्फरपुर में भी टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थों की होती है चोरी, इन जगहों पर कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

petrolium

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर गोरौल और भगवानपुर के बीच हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि जिले में इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में काम क्यों नहीं किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर गोरौल और भगवानपुर के बीच एक पेट्रोलियम कंपनी के टैंकर की टंकी की वेल्डिंग करने के दौरान विस्फोट के साथ टैंकर के परखचे उड़ गए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस हदसे ने जिले में भी इस तरह की दुर्घटना की आशंका पर ध्यान खींचा है। जिले में एनएच किनारे हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी कार्रवाई करने से हिचक रहे हैं।

कई स्तरों पर होती है चोरी

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच पर दीघरा, सकरा से लेकर चिकनौटा तक बरौनी से टैंकरो में आ रहे पेट्रोल,डीजल की चोरी होती है। कुछ जगहों पर तो सुरंग बनाकर तेल निकाला जा रहा है। ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। दूसरी ओर लाइन होटल और गैराजों में गैस की चोरी होती है। तनिक भी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से अनहोनी होने से नहीं बचाया जा सकता है। दीघरा में इंडियल आयल कारपोरेशन का गैस प्लांट है। कच्ची-पक्की से लेकर दीघरा तक गैस टैंकरों और सिलेंडर वाली गाड़ियों की लाइन लगी रहती है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है। पेट्रोलियम पदार्थ लेकर चलने वाली गाड़ियों की मरम्मत आदि काम बिना सुरक्षा के ही गैराजों में होता नजर आ जाता है। उन गैराजों में सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं होते।

Leave a Reply