दीपावली और छठ पर्व में शामिल होने परदसे से लौट रहे यात्री, ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं

23_10_2022-muzaffarpur_junction

23_10_2022-muzaffarpur_junction

दिल्ली पंजाब व मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों व राज्यों से आने वाली ट्रेनो में यात्रियों की भीड़ बढ़ी। प्रतिदिन चार से पांच हजार यात्री लौट रहे हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस वैशाली एक्सप्रेस अवध असम एक्सप्रेस समेत बिहार आने वाली अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है।

 दीपावली व छठ महापर्व में बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है। इसको लेकर रेलवे की ओर से कई पूजा स्पेशल ट्रेनो को भी चलाया जा रहा है। छठ पूजा में जाने के लिए यात्री वेटिंग टिकट के अलावा बिना टिकट भी यात्री कर रहे हैं। हालत यह है कि जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं हैं। जनरल कोच के शौचालय तक में यात्री सफर कर रहे हैं।

सुविधाओं की कमी से आक्रोश

शनिवार को अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली कर्मभूमि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नहीं थी। कई बोगियों में पानी भी खत्म हो गया। इससे यात्रियों में भारी नाराजगी दिखी। यात्रियों में संजय कुमार, समुज कुमार, दीगर साह समेत अन्य ने बताया कि पंजाब से चलकर कटिहार जाना है। छठ पूजा को लेकर वे लोग घर जा रहे है। यात्रियों का कहना है कि पूजा में किसी भी तरह पूजा मे जाना चाहतें है। इसी तरह, चार बजे नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस के जनरल बोगी में भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी। उसके बाद भी लखनऊ से कोच में यात्री सवार होने का प्रयास कर रहे थे। सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस समेत बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है। दिल्ली, पंजाब व मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों व राज्यों से आने वाली ट्रेनो में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। प्रतिदिन चार से पांच हजार यात्री परदेश से आ रहे।

 

Leave a Reply