Muzaffarpur नए सिस्टम से भुगतान की खामी शीघ्र दूर करें अवध

system

Muzaffarpur नए सिस्टम से भुगतान की खामी शीघ्र दूर करें अवध

बिहार न्यूज़ डेस्क विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने  वित्त और भवन निर्माण विभाग के साथ दो अलग-अलग बैठकें कीं. इसमें उन्होंने सभा सचिवालय के लोगों तथा सदस्यों को नए सिस्टम से भुगतान तथा भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

system

सभाध्यक्ष ने कहा कि नए सिस्टम में रिपोर्ट जेनरेट नहीं होने तथा पदाधिकारियों के पदनाम में गड़बड़ी की शिकायतें हैं. वित्त विभाग को निर्देशित किया कि नए सिस्टम से जुड़ी समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि माननीय सदस्यों एवं विधान सभा के पदाधिकारियों को वेतन, चिकित्सा विपत्र, यात्रा विपत्र संबंधी किसी प्रकार की भी परेशानी का सामना न करना पड़े. तत्काल वित्त विभाग से एक तकनीकी विशेषज्ञ को कुछ दिनों के लिए विधान सभा को उपलब्ध करायी जाय ताकि सीएफएमएस से एचआरएमएस सिस्टम के ट्रांजिशन संबंधी किसी भी समस्या को निष्पादित किया जा सके. पहली बैठक में वित्त आयुक्त, सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव, विधानसभा के प्रभारी सचिव समेत अन्य अफसर मौजूद थे. उप निदेशक संजय सिंह ने बताया कि इस बैठक में सभाध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के आलाधिकारियों से कहा कि यह संग्रहालय बिहार के विधायी इतिहास का जीवंत दस्तावेज बने और इसी अनुरूप इसके नक्शे में बदलाव का सुझाव दिया.

Leave a Reply