Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की एक और करतूत, ऑपरेशन के नाम पर महिला की नस
Jholachap doctor cut woman vein: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। यहां झोलाछाप ने एक महिला का ऑपरेशन कर दिया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उसने बच्चेदानी और पेशाब के रास्ते की नस काट दी है। मामले को लेकर महिला की मां ने थाने में शिकायत दी है।
मुज़फ़्फ़रपुर: झोलाछाप डॉक्टरों की करतूत इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले दिनों सकरा इलाके में हुए चर्चित किडनी कांड का मामला शांत नहीं हुआ है कि फिर से झोलाछाप ने इसी इलाके में ऐसे ही एक मामले को अंजाम दे दिया है। झोलाछाप ने बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ऑपरेशन कराने गई एक महिला की बच्चेदानी और पेशाब के रास्ते की नस काट दी है। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को बाहर ले जाने की सलाह दे दी। परिजन आनन-फानन में उसे समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित महिला समस्तीपुर जिले के भागवत पुर मुसरीघरारी निवासी दीपक सहनी की पत्नी है। करीब 3 महीने से उक्त महिला का मेडिकल टेस्ट से लेकर दवा सुई तक उक्त झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। इसी दौरान महिला को बच्चेदारी बंद कराने के लिए ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया। झोलाछाप ने कहा कि बिना ऑपरेशन किये दर्द आराम नहीं होगा, न ही बीमारी ठीक होगी।
इसपर परिजन ऑपरेशन कराने को तैयार हो गए। ऑपरेशन के नाम पर झोलाछाप ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद मरीज की हालत बिगड़ते देख परिजन उग्र हो गए और अस्पताल कर्मी और डॉक्टरों को बुरा भला कहने लगे। इसके बाद किसी तरह समझा-बुझाकर बाहर दिखाने की सलाह दी और कहा कि जो तत्काल खर्चा लगेगा वह खर्च हम लोग व्यवस्था करवा देंगे।
जैसे ही परिजन महिला को लेकर समस्तीपुर के निजी अस्पताल में पहुंचे वैसे ही झोलाछाप ने पीछा छुड़ाना चाहा। परिजन इस तरह की बातें देखकर डॉक्टर से मिलने गए, जिसके बाद पीड़ित परिवार को उल्टे झोलाछाप और उसके कर्मचारी मारपीट करने पर उतारू हो गए और भगा दिया। इसके बाद पीड़िता की मां ने स्थानीय सरपंच राकेश राय से शिकायत की। इसको लेकर बीते शनिवार को स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई, जिसमें यह फाइनल हुआ कि उक्त महिला का सारा देखरेख झोलाछाप डॉक्टर की ओर से किया जाएगा। साथ ही इलाज का सारा खर्च भी झोलाछाप ही उठाएगा। झोलाछाप डॉक्टर को यह नागवार गुजरा, उसने इस बात को मानने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़िता की मां देवंती देवी ने इस संबंध में उक्त निजी नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर और अन्य कर्मियों के खिलाफ बरियारपुर ओपी में आवेदन दिया है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि एक महिला की ओर से लिखित शिकायत की गई है। उनकी पुत्री का ऑपरेशन मेरे क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में 23 दिसंबर को हुआ था। अब हालत बिगड़ने के बाद परिजन दूसरे निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, पीड़ित परिवार को संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सभी निजी नर्सिंग होम को चलाने के लिए विधिवत तरीके से लाइसेंस से लेकर कई मानक निर्धारित किए गए जो स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की ओर से सभी जिलों में सख्ती से पालन कराने का निर्देश है। मुजफ्फरपुर में एक के बाद एक कई ऐसे कांड होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सिर्फ और सिर्फ कागजों पर अपना खानापूर्ति कर कोरम फुलफिल कर लेती है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. यूसी शर्मा ने कहा कि मामला मीडिया के ही माध्यम से संज्ञान में आया है। इसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से पूरी डिटेल जांच कर देने को कहा गया है। बार बार इस इलाके में इस तरह का मामला लापरवाही का घोतक हैं, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।
Like this:
Like Loading...