स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर के हर मोहल्ले और गली को खोद दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है

muzaffarpur nagar nigam kartut

शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है सड़क और नाला निर्माण के लिए शहर के हर मोहल्ले और गली को खोद दिया गया है जिसमें कुछ गलियों का सड़क और नाला निर्माण पूरा हो चुका है ज्यादातर सड़क और नाला अभी भी अधूरा है इसे लेकर लगातार नगर निगम और नगर आयुक्त की फजीहत हो रही है इसके बावजूद एक मामला सामने आया है कलमबाग चौक से ओरियंट क्लब जाने वाली सड़क और नाला का निर्माण पूरा हो चुका है लगभग एक महीना राहगीरों की राह रोक कर सड़क और नाला का कार्य किया गया

लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का काम ठीक नहीं हुआ सड़क का कार्य पूरा हुए एक महीना भी नहीं हुआ है कि सड़क जर्जर हो गई है और कहीं कहीं गड्ढे बन रहे हैं सड़क की गिट्टियां बाहर निकलने लगी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि 1 महीने तक लोगों को परेशान किया गया और ऐसा सड़क बना है कि 1 महीना भी नहीं चला वही स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर लगातार लोगों में आक्रोश है इस बीच ऐसा घटिया निर्माण कहीं ना कहीं फिर से नगर निगम पर सवाल खड़ा कर रही है स्थानीय लोगों ने कहना है कि सड़क की गुणवत्ता का जांच किया जाए और अच्छी सड़क बनाया जाए|

Leave a Reply