मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में खुलेगा अनुमंडल कोर्ट, सरैया और साहेबगंज प्रखंड को भी मिलेगा लाभ
मोतीपुर में जल्द ही अनुमंडल अदालत खुलेगी। इसके लिए एक दशक से चल रही कवायद पूरी होने वाली है। विधि विभाग की ओर से मोतीपुर में अनुमंडल कोर्ट के लिए चिह्नित 5.89 एकड़ जमीन के लिए आठ करोड़ 95 लाख 48 हजार रुपये की स्वीकृति मिल गई है।
जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेजी जायेगी। जिला व सत्र न्यायधीश मनोज कुमार सिन्हा ने जमीन की अधियाचना व व्यय के लिए अवर न्यायाधीश को डीडीओ के रूप में नामित किया है। भूमि अधिग्रहण के बाद अदालत भवन व न्यायिक अधिकारियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा। जिले के पश्चिमी अनुमंडल में आने वाले मोतीपुर, कथैया, बरूराज, साहेबगंज, सरैया, देवरिया कोठी व पारू आदि थाना क्षेत्रों से जुड़ी घटनाओं व मामलों पर मोतीपुर में खुलने वाले अनुमंडलीय न्यायालय में सुनवाई हो सकेगी।
शहर में घटेगा ट्रैफिक लोड
जिले के पश्चिमी अनुमंडल से जुड़े थानों के लिए मोतीपुर में अदालत खुलने से शहर में ट्रैफिक लोड भी घटेगा। मोतीपुर, कथैया व सरैया आदि इलाकों के लोगों को अदालती कार्यों के लिए 40 किमी की यात्रा कर शहर नहीं आना पड़ेगा। इससे शहर में ट्रैफिक लोड घटने के साथ ही मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट परिसर में भीड़भाड़ कम होगी।
Source : Hindustan