जेल से छूटे बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर उड़ा रहे अकाउंट से पैसे

ATM thief

जेल से छूटे बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर उड़ा रहे अकाउंट से पैसे

मुजफ्फरपुर में इस वक़्त जेल से जमानत पर छूटे शातिर बदमाश एटीएम में निकासी के दौरान कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। इस कड़ी में मिठनपुरा में उषा श्रीवास्तव का कार्ड बदलकर 21 हजार रुपये के तीन जूते और 10 हजार रुपये का चश्मा खरीदने के दौरान सीसीटीवी फुटेज से अपराधी को चिह्नित किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गैंग के शातिरों ने बीते दो माह के दौरान शहरी इलाके में 25 लोगों का एटीएम कार्ड झांसा देकर बदल लिया है। कार्ड बदलने के बाद उनके बैंक खाते से 30 लाख से अधिक रुपये गायब भी कर चुके हैं।

वहीं सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित होने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने की पुलिस ने छापेमारी की है। इसमें गैंग के चार शातिर बीते साल 30 जुलाई को सकरा थाना के पिलखी में पकड़े गए थे। वहीं तीन अन्य बदमाश चकमा देकर फरार हो गए थे।

पिलखी में धराए बदमाशों के पास से अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम कार्ड मिले थे। पकड़े गए बदमशों में बरुराज थाना के काशी छपड़ा निवासी अर्जुन कुमार, सरैया के पहाड़पुर निवासी प्रकाश कुमार सिंह, नगर थाना के पुरानी बाजार मोहल्ले के प्रकाश कुमार और मुशहरी के रोहुआ निवासी संजीत कुमार उर्फ संजीव कुमार शामिल था। इन आरोपितों को अब जमानत मिल गई है। इसके अलावा मौके से फरार हुए लोगों में सदर थाना के पताही निवासी अभिषेक कुमार व रवि कुमार और कांटी तिवारी टोला के सुनील कुमार साह ने अग्रिम जमानत लेने के लिए आवेदन दिया था। इसमें से अभिषेक को अग्रिम जमानत मिल गई है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने कहा कि चिह्नित किए गए गैंग के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गैंग के बदमाशों ने बीते दो माह के दौरान शहरी इलाके में 25 लोगों का एटीएम कार्ड झांसा देकर बदला है। कार्ड बदलने के बाद उनके बैंक खाते से 30 लाख से अधिक रुपये गायब कर चुके हैं। अब इस गैंग के बदमाशों की तलाश पुलिस फिर से कर रही है।

मुजफ्फरपुर नाउ लोगों से अपील करता है कि एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते समय किसी अन्य अनजान लोगों से मदद न मांगे।

Leave a Reply