मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, 81.04% स्टूडेंट हुए पास, शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान स्टेट टॉपर

matric result

मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, 81.04% स्टूडेंट हुए पास, शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान स्टेट टॉपर

बिहार बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने की। इस दौरान उनके साथ BSEB के चेयरमैन आनन्द किशोर भी मौजूद थे।10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 37 हजार 414 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 8,31,213 लड़कियां और 8,06,201 लड़के शामिल हैं। शेखपुरा के मो रुमान अशरफ ने बिहार बोर्ड में टॉप किया है। रुमान को 500 में से 489 अकं मिले है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही, जिसे 486 अंक मिले हैं।

बता दें कि इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं। जिनमें से 33 लड़कियां हैं। स्टेट टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड ने 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है। मालूम हो कि परीक्षा में 81.04% स्टूडेंट पास हो गए हैं।

कैटेगरी वाइज रिजल्ट का परिणाम

1st- डिवीज़न 4 लाख 73 हजार 615

2nd- डिवीज़न 5 लाख 11 हजार 623

3rd- डिवीज़न 2 लाख 99 हजार 518

वही सिबतैन रजा ने बढ़ाया मुजफ्फरपुर का मान, 476 अंक लाकर टॉप 10 में शामिल।

Leave a Reply